शाजापुर

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार से आप भी हैं परेशान तो इस नम्बर पर कॉल करें

शिकायतों के निराकरण के लिए समय सीमा तय, शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

शाजापुरMay 12, 2022 / 07:32 pm

Hitendra Sharma

शाजापुर. हेल्पलाईन पर की गई शिकायतों के लिए स्थानीय जनपद पंचायत के अधिकारियों से लेकर जिला के अधिकारियों के लिए समय सीमा तय की गई हैं। इसके तहत हेल्पलाईन पर की गई शिकायत का लेबल 1 पर जनपद पंचायत सीईओं को 10 दिवस में निराकरण करने, लेबल 2 पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 10 दिवस में एवं जिला कलेक्टर को 7 दिवस में अनिवार्य रूप से करना होगा।

सुसनेर जनपद पंचायत सुसनेर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के साथ ग्राम पंचायत पालड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास आयुक्त कार्यालय म.प्र. भोपाल आलोक कुमार सिंह ने बुधवार 11 मई को प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओं को पत्र जारी कर भष्टाचार की शिकायत के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया हैं।

यह भी पढ़ें

शाही बरात: अनोखी बारात देख हैरत में पड़े लोग

हेल्पलाईन नंबर पर की गई शिकायत के निराकरण के लिए जनपद पंचायत सीईओं, मुख्यकार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत सीईओं एवं जिला कलेक्टर के लिए समय सीमा भी तय की गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भष्टाचार से संबधित शिकायतों के निराकरण हेतु सीएमहेल्पलाईन से अलग व्यवस्था कर नवीन हेल्पलाईन नंबर 0755-2706201 प्रांरभ किया गया हैं। इस पर की गई शिकायतों की स्थिती सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी देखा जा सकता हैं।

अधिकारियों के दिए निर्देश, करवाए प्रचार-प्रसार – पत्र के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में इस हेल्पलाईन नंबर का प्रचार प्रसार करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार की शिकायते दिए गए हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करवाई जा सकें। साथ ही इन शिकायतों का निराकरण दिए गए समय में किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.