scriptशाजापुर में रासलीला: कथावाचक को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Rasleela in Shajapur: Police arrested the narrator | Patrika News
शाजापुर

शाजापुर में रासलीला: कथावाचक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहन बड़ोदिया के कथावाचक जितेंद्र महाराज को पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि जमानती धाराएं होने पर उसे जमानत भी मिल गई। इस घटना के बाद महाराज की पत्नी नलखेड़ा स्थित मायके चली गई। गुना निवासी शिष्या को परिजन साथ ले गए। इधर जमानत मिलने के बाद महाराज भी बाहर चला गया।

शाजापुरAug 18, 2022 / 01:29 am

Nitin chawada

शाजापुर में रासलीला: कथावाचक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहन बड़ोदिया के कथावाचक जितेंद्र महाराज को पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि जमानती धाराएं होने पर उसे जमानत भी मिल गई। इस घटना के बाद महाराज की पत्नी नलखेड़ा स्थित मायके चली गई। गुना निवासी शिष्या को परिजन साथ ले गए। इधर जमानत मिलने के बाद महाराज भी बाहर चला गया।

शाजापुर. मोहन बड़ोदिया के कथावाचक जितेंद्र महाराज को पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि जमानती धाराएं होने पर उसे जमानत भी मिल गई। इस घटना के बाद महाराज की पत्नी नलखेड़ा स्थित मायके चली गई। गुना निवासी शिष्या को परिजन साथ ले गए। इधर जमानत मिलने के बाद महाराज भी बाहर चला गया।

मोहन बड़ोदिया निवासी जितेंद्र महाराज ने पिछले दिनों पत्नी के मायके जाने पर गुना निवासी कथित शिष्या को घर बुला लिया था। जानकारी मिलने पर जितेंद्र महाराज की पत्नी भाइयों के साथ घर पहुंच गई और हंगामा कर दिया था। इसके बाद पुलिस पहुंची और महाराज व शिष्या को थाने लाई। जितेंद्र महाराज की पत्नी ने पति के खिलाफ मारपीट करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जितेंद्र महाराज के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया जितेंद्र महाराज को गिरफ्तार कर लिया था। जमानती धाराएं होने के कारण जमानत मिल गई।

लाइन अटैच करने के बाद अब एएसआइ को किया निलंबित
कोतवाली थाने में पदस्थ कार्य. एएसआइ को शहर की एक लॉज के कमरे में महिला के साथ उपस्थित रहना भारी पड़ गया। आचारण संदिग्ध पाए जाने पर एसपी ने पहले तो उसे लाइन अटैच किया। अब जांच प्रतिवेदन सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है।


जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ कार्य. एएसआइ सैय्यद मेहमूद अली 13 अगस्त को दोपहर के समय शहर के नई सड़क स्थित उपकार लॉज के एक कमरे में एक महिला के साथ थे। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ लोग पहुंचे और कमरे का दरवाजा बजाया तो अंदर से अली निकले और उनके साथ एक महिला भी निकली थी। जब लोगों ने अली से इसकी जानकारी ली तो पहले तो लोगों पर पुलिसगिरी बताना शुरू कर दी, लेकिन जब यहां भीड़ बढ़ी तो एएसआइ और महिला चुपचाप निकल गए। बाद में मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को भी लगी। सूचना मिलने के बाद एसपी ने एएसआइ को कोतवाली से हटाकर लाइन अटैच कर दिया था और जांच करवाई थी।


आचरण संदिग्ध पाए जाने पर कर दिया सस्पेंड
एसपी जगदीश डावर ने मामले की जांच एसडीओपी शाजापुर से कराई। एसडीओपी ने जांच प्रतिवेदन एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें अली लॉज के कमरे में महिला के साथ उपस्थित थे, आचरण प्रथम दृष्टाया संदिग्ध पाया गया। ऐसे में एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्य. सउनि सैयद मेहमूद अली द्वारा बरते गए संदिग्ध आचरण के लिए अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन भत्ते की पात्रता होगी व मुख्यालय रक्षित केंद्र शाजापुर रहेगा। केंद्र पर होने वाली गणना में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा।

Home / Shajapur / शाजापुर में रासलीला: कथावाचक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो