scriptयातायात के नियम बनाए ही दुर्घटना रोकने के लिए | Rules of traffic only to prevent accident | Patrika News
शाजापुर

यातायात के नियम बनाए ही दुर्घटना रोकने के लिए

सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने कहा

शाजापुरJan 17, 2020 / 10:21 pm

Piyush bhawsar

Rules of traffic only to prevent accident

यातायात के नियम बनाए ही दुर्घटना रोकने के लिए

शाजापुर.

अधिकांशत: जो दुर्घटनाएं होती हैं वह यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है। मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने, सही दिशा होने के बाद भी थोड़ा सा समय बचाने के लिए गलत दिशा से वाहन मोडऩा यह दुर्घटना का मुख्य कारण है। यदि हम नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। यातायात के नियम बनाए ही इसलिए गए हैं कि दुर्घटनाएं न हो और लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।

यह बात एसपी पंकज श्रीवास्तव ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे से पुलिस लाइन में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं इसीलिए होती हैं कि हम हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं। सडक़ दुर्घटनाएं रोकना है तो थोड़ी सी सावधानी इसमें काफी सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने एक गाइड लाइन जारी की थी कि पांच साल में एक लक्ष्य होना चाहिए कि हम सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लेकर आएं। इसे लेकर काफी काम भी हुए, लेकिन अभी-भी हम इससे काफी दूर है। कार्यक्रम को एएसपी आरएस प्रजापति, एसडीएम यूएस मरावी, एसडीओपी एके उपाध्याय, यातायात प्रभारी सौरव शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमतं दुबे ने किया। इस अवसर पर यातायात सप्ताह के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स व नगरवासियों को सम्मानित भी किया गया।

Home / Shajapur / यातायात के नियम बनाए ही दुर्घटना रोकने के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो