scriptनए परिसर में विराजेंगे श्रीजानकीवल्लभ महाराज | Shri Janakivallabh Maharaj will sit in the new premises | Patrika News
शाजापुर

नए परिसर में विराजेंगे श्रीजानकीवल्लभ महाराज

शासकीय श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार के बाद तहसील परिवार की ओर से कराया जा रहा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

शाजापुरNov 24, 2021 / 12:28 am

Piyush bhawsar

Shri Janakivallabh Maharaj will sit in the new premises

शाजापुर। शासकीय श्रीराम मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

शाजापुर.

शहर के किला परिसर में प्राचीन शासकीय श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार हालही में तहसील शाजापुर द्वारा कराया गया। निर्माण पूर्ण होने के बाद अब मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से की गई। महोत्सव के पहले मंदिर को सुसज्जीत किया गया।

उल्लेखनीय है कि नगर में किला परिसर में स्थित प्राचीन शासकीय श्रीराम मंदिर का भवन जर्जर हो रहा था। इसके चलते हालही में ही उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। जीर्णोद्धार के पश्चार मंदिर में श्रीजानकीवल्लभ महाराज के अपने दरबार में विराजित के लिए पंडितों द्वारा विशेष मुहुर्त निकाला गया। इसमें तीन दिवसीय मुहुर्त की शुरुआत मंगलवार से हुई। जबकि मंदिर में श्रीराम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू किया गया। महोत्सव के प्रथम दिवस हेमाद्री स्नान, कलश स्थापना, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडल पूजन, जलाधिवास और अग्नी स्थापना के धार्मिक कार्य पूर्ण किए गए। इस दौरान तहसील परिवार के सदस्य सहित भक्तों से पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ सभी कार्य पूर्ण कराएं। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को अन्नाधिवास, हवन, घृत, शक्कर, शहद, प्राप्ते आदि वास, महाभिषेक, पुष्पाधिवास के आयोजन होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिवस 25 नवंबर गुरुवार को फलाधिवास, शैय्याधिवास, न्यास, स्थापना, पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। उक्त समस्त आयोजन समस्त तहसील परिवार तहसील शाजापुर द्वारा कराया जा रहा है।

Home / Shajapur / नए परिसर में विराजेंगे श्रीजानकीवल्लभ महाराज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो