scriptदेर रात पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश के पैर में लगी गोली | During late night encounter 25 thousand reward crook injured in shamli | Patrika News
शामली

देर रात पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश के पैर में लगी गोली

थानाभवन के थाना प्रभारी प्रभाकर केनतुरा ने बताया कि जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सचिन पुनिया पुलिस टीम के साथ रेलवे क्रॉसिंग के निकट चेकिंग कर रहे थे।

शामलीSep 10, 2021 / 12:06 pm

Nitish Pandey

encounter_in_shamli.jpg
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद क्षेत्र में गुरुवार की देररात पुलिस की बदमाशों मुठभेड़ हो गई। गंगोह तीतरों मार्ग पर इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने पर एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्‍य बदमाश ईख के खेत में घुसकर फरार हो गए। घायल बदमाश 25000 का इनामी बताया गया है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। घायल बदमाश से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें

प्रेमी को वश में करने के लिए तांत्रिक के हाथों गवा बैठी तीन लाख

पुलिस को मिली थी बदमाशों की सूचना

थानाभवन के थाना प्रभारी प्रभाकर केनतुरा ने बताया कि जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सचिन पुनिया पुलिस टीम के साथ रेलवे क्रॉसिंग के निकट चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गंगोह तीतरों मार्ग पर खानपुर गांव की ओर जाने वाले राहवाहे के निकट बाग में नलकूप पर कुछ बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली। अधिकारियों को यह सूचना दी गई। थानाभवन थाने से भी फोर्स चौकी प्रभारी के पास पहुंचा, तब बताए गए बाग में बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे।
घायल बदमाश का अस्पताल में हो रहा है इलाज

घायल बदमाश के पास से पुलिस को नौ रुपये, सोने की अंगूठी, तमंचा और कारतूस के अलावा मौके से एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश की जेब से एक आधार कार्ड भी मिला है। बदमाश ने अपना नाम नीरज बावरिया निवासी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर बताया है। उसे उपचार के लिए थाना भवन अस्पताल भिजवा दिया गया।
फरार बदमाशों की तलाश में कराई जा रही है कांबिंग

उसके दोनों फरार साथियों की तलाश में कांबिंग की जा रही है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नीरज ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ चार दिन पूर्व जलालाबाद के कादरगढ़ गांव में विजेंद्र के घर डकैती डाली थी। उस पर इस घटना के बाद 25000 का इनाम घोषित किया गया था। फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग कराई जा रही है। गिरफ्तार बदमाश से उसके साथियों के बारे में जानकारी की जाएगी।

Home / Shamli / देर रात पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश के पैर में लगी गोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो