scriptमशहूर सूफी के जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, लोग बोले- मौत हो तो ऐसी | Famous Sufi Abdul Rauf death in shamli | Patrika News

मशहूर सूफी के जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, लोग बोले- मौत हो तो ऐसी

locationशामलीPublished: Feb 10, 2020 10:12:02 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- शामली के मशहूर सूफी अब्दुल रऊफ़ उर्फ सूफी जी का इंतकाल- मदरसे में किया गया सुपुर्द-ए-खाक – 60 साल पहले बंगाल से आए थे बुटराड़ा

shamli.jpg
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव बुटराड़ा निवासी मशहूर सूफी अब्दुल रऊफ का इंतकाल हो गया है। बताया जा रहा है कि 95 वर्षीय सूफी अब्दुल रऊफ पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही क्षेत्र मातम पसर गया। इसके बाद गमगीन माहौल में जनाजा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू की दहशत के बीच दवा बाजारों से गायब हुआ N-95 मास्क, देखें वीडियो

बता दें कि बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ा स्थित मस्जिद में रहने वाले मशहूर सूफी अब्दुल रऊफ़ उर्फ सूफी जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह मूलरूप से बंगाल के रहने वाले थे। 60 साल पहले वह बुटराड़ा में आए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को सूफी अब्दुल रऊफ़ की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद ग्रामीणाें ने उन्हें देर रात ही शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सूफी के देहांत की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के इलाके के लाेग गम में डूब गए। रविवार सुबह दिन निकलते ही दूर-दराज से मुस्लिम समाज के लोग बुटराड़ा पहुंचने लगे। दोपहर तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोपहर को नमाज के बाद उनका जनाजा निकाला गया।
मशहूर सूफी अब्दुल रऊफ़ उर्फ सूफी जी को मस्जिद के निकट ही मदरसे में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर झिंझाना नगर पंचायत के चेयरमैन नौशाद अली, पूर्व चेयरमैन सरफराज, मौलाना नजम साहब थाना भवन, मौलाना यामीन सोंता, मौलाना अब्दुल अजीज पलड़ी, मौलाना राशिद कांधला, मौलाना हरीफ उल्ला जलालाबाद, मौलाना मुफ़्ती शराफत पानीपत, कारी जहीर बंती खेड़ा के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो