'फिर थाने में रिपोर्ट करा देना...' राकेश टिकैत ने किसानों को बताया ट्यूबवेलों से मीटर हटाने का तरीका
शामलीPublished: Mar 18, 2023 12:05:49 pm
Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जब सरकार ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने से बाज नहीं आ रही तो फिर यही तरीका अपना लो।


महापंचायत में किसान नेताओं के साथ राकेश टिकैत(गेरुआ पगड़ी में)
भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को ट्यूबवेलों से बिजली के मीटर हटाने का तरीका बताया है। टिकैत ने कहा है कि किसानों को मीटर लगाने आने वाले कर्मचारियों से उलझने की कोई जरूरत नहीं है। किसान को मीटर लगने के बाद अपना काम करना है।