scriptCourt to Pronounce Judgment Against Atiq Ahmad on March 28 | उमेश पाल मौत के बाद भी नहीं छोड़ रहा अतीक अहमद का पीछा, बाहुबली पर फैसला सुनाएगा कोर्ट | Patrika News

उमेश पाल मौत के बाद भी नहीं छोड़ रहा अतीक अहमद का पीछा, बाहुबली पर फैसला सुनाएगा कोर्ट

locationइलाहाबादPublished: Mar 18, 2023 10:39:37 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Atiq Ahmad: उमेश पाल के अपहरण केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस केस में इसी महीने कोर्ट का फैसला आना है।

 

umesh atiq
अतीक अहमद(बायें) के खिलाफ उमेश पाल ने 2007 में केस दर्ज कराया था
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ चल रहे अपहरण के मामले में प्रयागराज की अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है। अदालत ने शुक्रवार को उमेश पाल के अपहरण के साल 2007 के इस मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.