scriptTablighi जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 2 पुलिस अफसरों के सैंपल जांच के लिए भेजे | Samples of 2 police officers sent for investigation | Patrika News
शामली

Tablighi जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 2 पुलिस अफसरों के सैंपल जांच के लिए भेजे

Highlights
. जनपद में लगातार कोरोना वायरस का बढ़ रहा प्रकोप. जमातियों के पॉजिटिव पाए जाने केे बाद पुलिसकर्मियों में भी दहशत . स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजे

शामलीApr 06, 2020 / 12:43 pm

virendra sharma

corona.jpeg
शामली। जनपद में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रकोप के साथ अब पुलिसकर्मियों में भी इसकी दहशत देखने को मिल रही है। शामली में पांच और जमाती कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस के दो अफसरों के भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मी जमातियों के संपर्क में आए थे। जिसके बाद इनके सैंपल
यह भी पढ़ें

साध्वी प्राची बोली—निज़ामुद्दीन मरकज़ व तबलीगी जमात पर लगे प्रतिबंध

देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के चलते दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से भागे सैकड़ों लोग शामली में रह रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन कर ढूंढ निकाला। जिनके सैंपल जांच को भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद शामली जिले में 8 जमाती अभी तक कोरोना के रोगी मिले है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार स्वास्थ्य विभाग जमातियों के सैंपल जांच को भेज रहे हैं। वहीं जमात के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों के भी अब सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच को भेजे हैं। जनपद शामली के एक क्षेत्राधिकारी और एक सब इंस्पेक्टर का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लेकर के जांच के लिए भेजा है।
बताया गया है कि दोनों पुलिस अफसर तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। जमात के लोगों में करोना पॉजिटिव पाया गया तो स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों के सैंपल भी जांच के लिए भेजते हैं। हालांकि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमण रोग है या नहीं है इसकी पुष्टि होगी।

Home / Shamli / Tablighi जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 2 पुलिस अफसरों के सैंपल जांच के लिए भेजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो