scriptपराली के ढेर में आग लगने से मचा हड़कंप, दिवाली के बाद फैले प्रदूषण के साथ अलर्ट पर प्रशासन, देखें वीडियो | Stubble in fire | Patrika News
शामली

पराली के ढेर में आग लगने से मचा हड़कंप, दिवाली के बाद फैले प्रदूषण के साथ अलर्ट पर प्रशासन, देखें वीडियो

Highlights
. कैराना के भूरा चौराहे पर पराली के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग . मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का किया था प्रयास . कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू

शामलीFeb 22, 2020 / 03:44 pm

virendra sharma

aag.png
शामली। कैराना के भूरा चौराहे पर पराली के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला सका है।
जानकारी के अनुसार, कैराना बाईपास भूरा चौराहे के निकट किसान इस्लाम राशिद व इरफान ने पराली का स्टॉक लगा रखा था। पराली के ढेर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद लाखों रुपये की पराली जलकर नष्ट हो गई है। आग लगने की सूचना पर एसडीएम मणि अरोरा, सीओ व अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। वहीं, अग्निशमन विभाग की तरफ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
उधर, ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की। पीड़ितों का कहना है कि अग्निशमन विभाग की तरफ से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं, वो ज्यादा कारगार नहीं थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। दिवाली के बाद फैले प्रदूषण की वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी थी। जिससे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण की रोकथाम करने के सख्त आदेश दिए थे। जिससे देख प्रशासन सख्त कदम उठाए हुए है।

Home / Shamli / पराली के ढेर में आग लगने से मचा हड़कंप, दिवाली के बाद फैले प्रदूषण के साथ अलर्ट पर प्रशासन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो