scriptडीपीओ के साथ मैदान में उतरा अमला | Amla getting into the field with the DPO | Patrika News
श्योपुर

डीपीओ के साथ मैदान में उतरा अमला

– महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने ग्राम वर्धा का किया भ्रमण

श्योपुरJun 04, 2021 / 11:48 pm

Anoop Bhargava

डीपीओ के साथ मैदान में उतरा अमला

डीपीओ के साथ मैदान में उतरा अमला

श्योपुर
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास इन दिनों अमले के साथ मैदान में उतरकर न केवल आंगनबाड़ी केन्द्रों बल्कि रेडी टू ईट और टेक होम की हकीकत जान रहे हैं। डीपीओ ओपी पाण्डेय, सीडीपीओ श्योपुर शहरी क्षेत्र गौरव दुबे एवं सेक्टर पर्यवेक्षक नंदनी मीणा ने शुक्रवार को सहरिया बाहुल्य ग्राम वर्धा के तहत वर्धा का सहराना, माता का सहराना एवं ग्राम नगदी में भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान डीपीओ पाण्डेय ने घर-घर जाकर अतिकम वजन एवं कमजोर बच्चों को देखा। साथ ही रेडी टू ईट एवं टेक होम राशन वितरण की स्थिति देखी। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित रुप से सभी बच्चों को आयरन एवं मल्टीविटामिन पिलाने के लिए निर्देशित किया। डीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में आयरन एवं मल्टीविटामिन के सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। पूर्व में अतिगंभीर कुपोषित की स्थिति में रही बालिका राजकुमारी पिता रुकमाल उम्र 2 वर्ष को 2 माह नियमित रुप से आयरन, मल्टीविटामिन, रेडी टू ईट एवं टेक होम राशन के माध्यम से सामान्य श्रेणी में लाया गया। इधर परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र शंकरपुर ,मोरपाल का सहराना ,मथुरा का सहराना , कोटरा , गुरनावदा ,टहला आदि गांवों का भ्रमण किया। ग्रामीणों को टीकाकरण आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। साथ ही यहां कुछ कार्यकर्ताओं के न मिलने पर नोटिस जारी किया। ग्रामीणों को महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

Home / Sheopur / डीपीओ के साथ मैदान में उतरा अमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो