scriptपीएम आवास के नाम पर एक सैंकड़ा आदिवासियों से अज्ञात व्यक्ति कर रहा वसूली | An unknown person is recovering from hundreds of tribals in the name o | Patrika News
श्योपुर

पीएम आवास के नाम पर एक सैंकड़ा आदिवासियों से अज्ञात व्यक्ति कर रहा वसूली

– आवास के लिए फाइल, फार्म व आधार लिंक करने का फॉर्मेट देकर वसूले 50 से 100 रुपए- शिकायत मिलने पर पंचायत सचिव खोज रहे वसूली करने वाले व्यक्ति को

श्योपुरAug 21, 2020 / 10:24 am

Anoop Bhargava

पीएम आवास के नाम पर एक सैंकड़ा आदिवासियों से अज्ञात व्यक्ति कर रहा वसूली

पीएम आवास के नाम पर एक सैंकड़ा आदिवासियों से अज्ञात व्यक्ति कर रहा वसूली

कराहल
पीएम आवास योजना के नाम पर आदिवासी परिवारों से फाइल, फार्म व आधार लिकं करने का फॉर्मेट देकर 50 से 100 रुपए की वसूली की जा रही है। आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर एक व्यक्ति ऐसा कर रहा है, लेकिन अब तक उसकी जानकारी नहीं लग सकी है। शिकायत मिलने पर पंचायत सचिव ऐसा करने वाले व्यक्ति को खोज रहे हैं। इधर जिला पंचायत सीईओ तक भी इस तरह की शिकायत पहुंची है। शिकायत मिलने के बाद सीईओ ने पंचायत सचिव को वसूली कर रहे व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। झांसे में आए आदिवासी कराहल ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर आवास योजना में आधार लिंक कराने पहुंच रहे हैं।
कराहल ग्राम पंचायत के सचिव पूरनचन्द्र मीणा सिरदर्द बने इस व्यक्ति की गांव-गांव पहुंचकर तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब तक उस व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं लग सकी है। जिसने गांवों में पहुंचकर पीएम आवास योजना के नाम पर वसूली की है। आवास योजना में पंजीयन कराने के एवज में 50 से 100 रुपए वसूलने के बाद वह व्यक्ति उस गांव दोबारा नहीं जाता है। हितग्राही फर्जी फाइल लेकर कराहल ग्राम पंचायत में हर दिन आवास योजना में पंजीयन कराने पहुंच रहे हैं।
अज्ञात व्यक्ति अब तक कराहल पंचायत के चक्क विलेड़ी , पारोद , ख़ोरी चक्क , शंकरपुर ,अचार वाला सहराना पहुंच चुका है। पीएम आवास योजना में पंजीयन कर हितग्राही बनाने के लिए एक फार्म फाइल कवर घरों में जाकर देने के एवज में 50 से 100 रुपए वसूल किए। कराहल शंकरपुर के प्रेम आदिवासी, रामप्रसाद आदिवासी, कनकलाल आदिवासी, अमीना आदिवासी पारोद , चक्क विलेड़ी के धर्मेन्द्र आदिवासी सहित एक सैंकड़ा लोगों को फर्जी फाइल देकर पीएमवाई सूची में नाम ऑललाइन कराने का झांसा दिया गया।
इनका कहना है
हां इस तरह का व्यक्ति हर दिन कई बस्तियों में जाकर आदिवासी परिवारों को झांसा देकर गुमराह कर एक फाइल देकर पंजीयन कराने के लिए 50 से 100 रुपए ले रहा है। इस तरह की शिकायत जिला पंचायत भी पहुची है। मैं कराहल में इस व्यक्ति को तलाश रहा हूं। अभी तक इसका पता नहीं चला है।
पूरनचन्द्र मीणा
पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत कराहल

Home / Sheopur / पीएम आवास के नाम पर एक सैंकड़ा आदिवासियों से अज्ञात व्यक्ति कर रहा वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो