scriptबरस-बरस म्हारा इंदर राजा……. | Barwas-Baras Mhara Inder Raja ....... | Patrika News
श्योपुर

बरस-बरस म्हारा इंदर राजा…….

बारिश के लिए सोंईकलां के ग्रामीणों ने निकाली जाटखेड़ा माता की पदयात्रा,चढ़ाया झंडा

श्योपुरJul 01, 2019 / 08:25 pm

Laxmi Narayan

sheopur

sheopur

सोंईकलां
अच्छी बारिश के लिए सोंईकलां के ग्रामीणों ने सोमवार को जाटखेड़ा माता की पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष नाचते गाते और जयकार लगाते हुए माता के दरबार में पहुंचे। जहां श्रद्धालु ग्रामीणों ने झंडा चढ़ाकार माता से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।
क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि जाटखेड़ा वाली माता से उसके दरबार में पहुंचकर बारिश के लिए सच्चे मन से प्रार्थना की जाए तो उस प्रार्थना को मां पार्वती अवश्य सुनती है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोग अच्छी बारिश की कामना को लेकर जाटखेड़ा वाली माता की पदयात्रा निकालकर झंडा चढ़ाते है। इसी क्रम में सोमवार को सोंईकलां के ग्रामीणों ने जाटखेड़ा माता की पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा गांवघेर के हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई। गाजेबाजे के साथ पदयात्रा ज्वालापुर, रायपुरा होते हुए शाम को जाटखेड़ा माता के दरबार में पहुंची। जहां पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों ने माता के जयकारों के बीच झंडा चढ़ाया और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।

Home / Sheopur / बरस-बरस म्हारा इंदर राजा…….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो