scriptशहीद दिवस#श्योपुर के जंगलों में भगत सिंह ने क्रांतिकारियों के साथ बनाई थी रणनीति | Bhagat Singh was created with the revolutionaries in the Sheopur | Patrika News
श्योपुर

शहीद दिवस#श्योपुर के जंगलों में भगत सिंह ने क्रांतिकारियों के साथ बनाई थी रणनीति

श्योपुर के जंगलों में भगत सिंह ने क्रांतिकारियों के साथ बनाई थी रणनीतिगुमनामी में बना हुआ है भगत सिंह के कराहल के जंगलों में रहने वाला स्थान, जंगल में बैठकर बनाई थी अपने आंदोलन की रणनीति

श्योपुरMar 23, 2019 / 12:26 pm

jay singh gurjar

sheopur

शहीद दिवस#श्योपुर के जंगलों में भगत सिंह ने क्रांतिकारियों के साथ बनाई थी रणनीति

श्योपुर,
देश की आजादी के लिए हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के सपूत शहीद भगत सिंह की शहादत को यूं तो पूरा देश नमन करता है, लेकिन भगत सिंह का श्योपुर से भी जुड़ाव रहा है। बताया जाता है कि आजादी की लड़ाई के दौरान शहीदा भगत सिंह श्योपुर के कराहल के जंगलों में भी आए थे । बताया जाता है कि यहां न सिर्फ वह कुछ दिन तक रुके रहे बल्कि उन्होंने अपने साथियों के बैठक कर रणनीतियां भी तैयार की। इस दौरान कराहल के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामसेवक पाठक से भी उनकी मुलाकत हुई थी।
बताया जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रहे स्व. पाठक ने तो बकायदा शहीद भगत सिंह के आने और कराहल के जंगल में रुकने वाले स्थान को पर्यटन एवं पार्क आदि के स्वरूप में बदले जाने की मांग को लेकर शासन-प्रशासन को कई बार भी पत्र भी लिखे थे। हालांकि अभी यह स्थान गुमनामी का शिकार है, लेकिन कराहल के लोगों के बीच इस वीर नायक की गाथाएं चर्चाओं में आ ही जाती हैं और लोग आज भी आजादी के इस वीर सपूत के अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने और अपनी रणनीति को बनाने के लिए कराहल के जंगल तक में आ जाने की बातें नौजवान और बच्चों को बड़े ही गर्व के साथ बताते हैं।
क्रांतिकारी दयाशंकर से मिलने आए थे भगत सिंह
बताया जाता है कि आजादी के लिए वर्ष 1927-28 में जब आंदोलन चल रहा था, तब कराहल में भी दयाशंकर शुक्ला नाम के एक क्रांतिकारी मौजूद थे। यहां संचालित मिडिल स्कूल के प्रधान अध्यापक के बेटे शुक्ला का वारंट भी निकला हुआ था, बावजूद इसके वह कराहल क्षेत्रमें रहकर अपनी गतिविधियां चलाते थे। अपनी क्रांति को आगे बढ़ाते और अपने इस क्रांतिकारी साथी से मिलने के लिए ही सरदार भगत सिंह कराहल आए थे और यहां के जंगल में दो दिन तक रुके रहे थे। इसदौरान उनके साथ तीन लोग और थे, जिनकी यहां कराहल के जंगल में बैठक भी हुई।

Home / Sheopur / शहीद दिवस#श्योपुर के जंगलों में भगत सिंह ने क्रांतिकारियों के साथ बनाई थी रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो