script33 घंटे बाद मिला चंबल नदी में कूदने वाली दुल्हन का शव | Body of bride jumping in Chambal river after 33 hours | Patrika News
श्योपुर

33 घंटे बाद मिला चंबल नदी में कूदने वाली दुल्हन का शव

राजस्थान के भरतपुर से आई एसडीआरएफ टीम ने 50 फीट गहरे पानी से निकाला दुल्हन का शवदुल्हन के नदी में कूदने के कारणों का अभी पता नहीं

श्योपुरJun 15, 2020 / 10:49 pm

महेंद्र राजोरे

33 घंटे बाद मिला चंबल नदी में कूदने वाली दुल्हन का शव

नदी से शव को बाहर निकालकर लाते टीम के सदस्य।

दांतरदा/श्योपुर. चंबल नदी में पाली पुल से छलांग लगाने वाली दुल्हन का शव सोमवार को मिल गया। शव पाली पुल के पास ही मिला। जिसे नदी से 33 घंटे के बाद भरतपुर की एसडीआरएफ की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत 50 फीट गहरे पानी से बाहर निकाला। राजस्थान की खंडार थाना पुलिस ने शव को बहरावंडाखुर्द अस्पताल से पीएम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यहां बता दें कि साडाकापाड़ा निवासी दीपक माली की शादी शनिवार को राजस्थान के अल्लापुर निवासी अंजू माली के साथ हुई थी। रविवार सुबह जब दुल्हन विदा होकर ससुराल आ रही थी, तभी दुल्हन ने अचानक चंबल नदी के पाली पुल पर जीप को उल्टी के बहाने रुकवाया और फिर जीप से उतरकर नदी में छलांग लगा दी। घटना से दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के होश उड़ गए। मगर घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है। दुल्हन के नदी में कूदने के बाद से सामरसा चौकी पुलिस सहित राजस्थान की खंडार थाना पुलिस तलाश में जुट गई। दुल्हन की तलाश के लिए सवाईमाधोपुर से सिविल डिफेंस तथा भरतपुर की एसडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने दुल्हन के शव को सोमवार की शाम को तलाश लिया और उसे एक कांटेदार यंत्र के जरिए 50 फीट गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। दुल्हन का शव उसी स्थान पर मिला, जिस स्थान पर वह कूदी थी। भरतपुर की एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज ने बताया कि दुल्हन का जोड़ा पहने होने के कारण शव काफी भारी था। जिस कारण उसे बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Home / Sheopur / 33 घंटे बाद मिला चंबल नदी में कूदने वाली दुल्हन का शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो