scriptश्योपुर के नेत्र रोगियों को लेकर आ रही बस पलटी,एक की मौत,३० घायल | Bus overturning eye patients from Sheopur, one killed, 30 injured | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर के नेत्र रोगियों को लेकर आ रही बस पलटी,एक की मौत,३० घायल

-गुना जिले में एबी रोड पर हुआ हादसा -मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद सभी नेत्र रोगियों को आनंदपुर ट्रस्ट की एंबुलेंस बस छोडऩे के लिए आ रही थी श्योपुर

श्योपुरJan 27, 2020 / 08:55 pm

Laxmi Narayan

sheopur

श्योपुर के नेत्र रोगियों को लेकर आ रही बस पलटी,एक की मौत,३० घायल,श्योपुर के नेत्र रोगियों को लेकर आ रही बस पलटी,एक की मौत,३० घायल

श्योपुर/गुना
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आनंदपुरा विदिशा गए श्योपुर जिले के नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के बाद वापस लेकर आ रही आनंदपुरा ट्रस्ट की एंबुलेंस बस, गुना जिले में पलट गई। हादसा रविवार सुबह १० बजे के करीब म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम पाटई के पास एबी रोड पर हुआ। कंटेनर की टक्कर लगने के बाद पलटी एंबुलेंस बस में सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि ३० नेत्र रोगी घायल हो गए। घायलों को गुना और भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि गुना जिला अस्पताल में घायलों को मिले इलाज से कई घायल संतुष्ट नजर नहीं आए।
दरअसल आनंदपुर ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क नेत्र ऑपेरशन शिविर आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में ट्रस्ट की टीम श्योपुर जिले में २४ जनवरी को शिविर लगाकर यहां नेत्र रोगियों को जांच के बाद भर्ती करके तीन बसों के जरिए आनंदपुरा लेकर गई थी। जहां ऑपरेशन के बाद सभी नेत्र रोगियों को २६ जनवरी को ट्रस्ट की एंबुलेंस श्योपुर छोडऩे के लिए आ रही थी। सुबह १० बजे के आसपास ट्रस्ट की एक एंबुलेंस जब एबी रोड पर पाटई गांव के पास थी,तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस पलट गई। एंबुलेंस में ५० से ६० नेत्र रोगी सवार थे। हादसे की खबर मिलने पर आसपास के लोग घायलों को बचाने के लिए दौड़े और एंबुलेंस के कांच तोड़कर नेत्र रोगियो को एंबुलेंस से बाहर निकाला। हादसे में करीब ३० नेत्र रोगी घायल हुए। जिनको एंबुलेंस के जरिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कम चोट वाले घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी एंबुलेंस के जरिए श्योपुर भेजा गया। जबकि डेढ़ दर्जन घायलों को भर्ती किया गया। हालत में सुधार न होने पर कुछ घायलों को भोपाल के लिए रैफर किया गया।
घायल चतरी बाई ने इलाज के दौरान मौत
हादसे में नेत्र रोगी वृद्धा चतरी बाई ६२ वर्ष पन्नालाल बैरवा निवासी बंदड़ी भी घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। सोमवार सुबह महिला के शव का गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह हुए घायल
हादसे में जो नेत्र रोगी घायल हुए है,उनमें तेजराम पुत्र ऊंकार, रामनाती बाई पत्नी गोरुलाल,दाखा बाई, रामचरण पुत्र दानू, खेमराज, संतरी बाई,श्यामसुंदर, नटी बाई पत्नी सीताराम, भरोसी बाई,रामचल पुत्र मट्टूलाल, जानकी बाई पत्नी बद्रीलाल, साबो बाई पत्नी बृजमोहन,केडा बाई पत्नी घसीटा, मुरारीलाल, जगी बाई, कमली बाई पत्नी जगन्नाथ आदि वृद्ध नेत्र रोगी शामिल है।

Home / Sheopur / श्योपुर के नेत्र रोगियों को लेकर आ रही बस पलटी,एक की मौत,३० घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो