script74 घंटे में 124 किलोमीटर दौड़ा चंबल नहर का पानी | Chambal Canal water ran 124 km in 74 hours | Patrika News
श्योपुर

74 घंटे में 124 किलोमीटर दौड़ा चंबल नहर का पानी

दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचे चंबल नहर के पानी ने अब सोमवार को श्योपुर शहर भी किया क्रॉस, अब मुरैना जिले में प्रवेश

श्योपुरOct 21, 2019 / 11:54 am

jay singh gurjar

,

74 घंटे में 124 किलोमीटर दौड़ा चंबल नहर का पानी,74 घंटे में 124 किलोमीटर दौड़ा चंबल नहर का पानी

श्योपुर,
श्योपुर सहित मुरैना और भिंड जिले में रबी फसलों की सिंचाई के लिए कोटा बैराज से चंबल नहर में गत 16 अक्टूबर को छोड़ा गया पानी, गत 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा। जबकि सोमवार को श्योपुर शहर की सीमा क्रॉस कर ये पानी अब मुरैना जिले की ओर बढ़ गया। राजस्थान की सीमा में स्थित 124 किलोमीटर लंबी आरएमसी (चंबल दाईं नहर) में बहता हुआ पानी 74 घंटे में मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित पार्वती एक्वाडेक्ट पर पहुंचा। इसके बाद सोमवार को श्योपुर शहर को भी क्रॉस कर गया। चूंकि अभी डिमांड नहीं होने से ये पानी सीधा मुरैना-भिंड की ओर जाएगा और एक नवंबर बाद जिले की छोटी नहरों में जलप्रवाह शुरू किया जाएगा।

चंबल नहर एक नजर में…
16-अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजस्थान के कोटा से छोड़ा गया पानी।
19-अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा पानी।
74-घंटे 30 मिनट में कोटा से छोड़े जाने के बाद श्योपुर की सीमा में पहुंचा पानी
21-अक्टूबर को श्योपुर शहर को क्रॉस कर आगे बढ़ गया पानी।
01-नंवबर के बाद जिले की डिस्ट्रीब्यूटरियों में छोड़ा जाएगा चंबल नहर का पानी।
60-हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिले में चंबल नहर से।
03-लाख 50 हजार से अधिक भूमि सिंचित होगी तीनों जिलों (श्योपुर,मुरैना, भिंड) में।
3900-क्यूसेक पानी की मांग है मध्यप्रदेश की चंबल नहर में पार्वती एक्वाडेक्ट पर।
06-माह तक चलेगा चंबल नहर में पानी, मार्च माह के अंत में थमेगी।

Home / Sheopur / 74 घंटे में 124 किलोमीटर दौड़ा चंबल नहर का पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो