scriptसीएम ने रोड शो में की थीं घोषणाएं, 365 दिन बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं | cm shivraj singh chouhan latest news | Patrika News
श्योपुर

सीएम ने रोड शो में की थीं घोषणाएं, 365 दिन बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-सभी घोषणाओं की कार्रवाई चल रही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-सिर्फ घोषणावीर हंै मुख्यमंत्रीपत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट

श्योपुरJun 25, 2018 / 03:13 pm

Gaurav Sen

cm shivraj singh chouhan

सीएम ने रोड शो में की थीं घोषणाएं, 365 दिन बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं

जयसिंह गुर्जर, श्योपुर । आज से ठीक एक साल पहले 25 जून 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर का दौरा किया और ढोढर में जनसभा के बाद 60 किलोमीटर का रोड शो कर दर्जनों घोषणाएं भी की, लेकिन रोड शो के 365 दिन (एक साल) गुजरने के बाद भी अधिकांश घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरी।

हां, एकाध छोटी घोषणाओं को छोड़ दें तो कई घोषणाओं का तो अभी धरातल उतरना तो दूर कोई प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई है। यही वजह है कि एक साल पूर्व पहली बार अपने बीच सीएम को पाकर अट्ठाइसा क्षेत्र (मानपुर-ढोढर क्षेत्र) के वाशिंदों की उम्मीदें जागी और उनके समक्ष तमाम मांगी रखी, लेकिन अब एक साल बाद सारी उम्मीदें नाउम्मीदी में बदलती नजर आ रही है। हालांकि भाजपा के नेता सारी घोषणाओं के लिए कार्रवाई चलने की बात कहते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता सीएम को घोषणावीर मुख्यमंत्री करार देते हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 25 जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान का उडऩ खटोला ढोढर में उतरा और यहां जनसभा की। इसके बाद दोपहर बाद सवा चार बजे रोड शोर शुरू हुआ, जो गांधीनगर, बगदिया, माकड़ौदा, माकड़ौद सहराना, धीरोली, बालापुरा, काशीपुर, मानपुर, जैनी, चौपना,जावदेश्वर, बगडुआ, सोंई,रायपुरा, सलापुरा होते हुए रात्रि 10 बजे श्येापुर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने जहां ढोढर जनसभा में कुछ बड़ी घोषणाएं की, वहीं रोड शो के दौरान लोगों की मांग पर छोटी-बड़ी तमाम घोषणाएं की। यही नहीं रात्रि विश्राम श्योपुर में करने के बाद सीएम ने 26 जून को अफसरों की बैठक ली, जिसमें रोड शो में मिले आमजन के 909 आवेदनों के निराकरण के निर्देश भी दिए, लेकिन घोषणाएं तो दूर कई आवेदकों द्वारा आवेदनों से उठाई समस्याएं ही जस की तस हैं।
ढोढर की आमसभा की घोषणाएं, जो अभी अधूरी हैं
-ढोढर में शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
-आठ करोड़ में कराहल में गिर गाय ब्रीडिंग सेंटर।
-सहरिया जनजाति के संरक्षण एवं उत्थान को 5 करोड़ की लागत से अनुसंधान केन्द।
-ढोढर की पारम नदी पर बनेगा रपटा।
-श्योपर में 250 सीटर आदिवासी सीनियर छात्रावास।
ये घोषणाएं की रोड शो के दौरान, जो नहीं हुई पूरी
-गांधीनगर में हाई स्कूल खोला जाएगा।
-ढोढर में एक और अतिरिक्त बैंक शाखा।
-ढोढर की हाट मंडी को उप मंडी का दर्जा।
-माकड़ौद में पेयजल को स्पोट सोर्स योजना।
-माकड़ौद में 800 मीटर का सीसी रोड और मंदिर की बाउंड्रीवाल।
-धीरोली में यात्री प्रतीक्षालय बनाना और धर्मशाला के लिए पांच लाख की राशि।
-मानपुर में सीप नदी पर स्टॉप डैम।
-मानपुर में स्कूल के हायरसेकंडरी कक्ष के लिए अतिरिक्त कक्षों का निर्माण।
-मानपुर में परीक्षण उपरांत सबस्टेशन भी बनाया जाना।
-मानपुर में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलना।
-जैनी में सबस्टेशन पर लोड क्षमता बढ़ाना।
-चौपना में खेतों की जर्जर विद्युत लाइन को बदला जाना।
-सोंई में खेल मैदान बनेगा, स्टॉप डैम की क्षमता बढ़ाना।

एक साल पूर्व ढोढर जनसभा और फिर रोड शो में मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं के लिए कार्रवाई प्रचलित है, जल्द ही धरातल पर भी काम नजर आएंगे।
अशोक गर्ग, जिलाध्यक्ष, भाजपा श्योपुर

मुख्यमंत्री केवल घोषणावीर मुख्यमंत्री है। वे केवल घोषणाएं करते हैं, धरातल पर कोई काम नहीं होता। श्योपुर में तो सीएम की पहले की कई घोषणाएं ही पूरी नहीं हुई है।
बृजराज सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो