scriptबैठक में हंगामा, कांग्रेसियों ने अपने ही दल के नेताओं को कोसा | Commotion in sheopur congress party meeting | Patrika News
श्योपुर

बैठक में हंगामा, कांग्रेसियों ने अपने ही दल के नेताओं को कोसा

चुनाव अभियान में गति देने और चुनावी घोषणा पत्र सुझाव लेने को लेकर आयोजित हुई बैठक

श्योपुरJul 11, 2018 / 02:43 pm

Gaurav Sen

Commotion in meeting, sheopur meeting, Commotion in sheopur meeting,sheopur news in hindi,mp news

बैठक में हंगामा, कांग्रेसियों ने अपने ही दल के नेताओं को कोसा

श्योपुर । विधानसभा चुनाव की तैयारी और चुनावी घोषणा पत्र सुझाव को लेकर श्रीराम धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस की बैठक में बुधवार को तब हंगामा शुरू हो गया। जब कुछ वक्ताओं ने बोलते हुए अपने ही दल के नेताओं पर यह कहते हुए सवाल खड़े कर दिए कि पार्टी में उन्हें वजन दिया जा रहा है, जिन्होंने पिछले चुनावों में पार्टी का विरोध किया था। वक्ताओं ने चुनाव अभियान समिति में बहुसंख्यक मीणा और मुस्लिम समाज को चुनाव अभियान समिति में स्थान न दिए जाने पर आपत्ति भी जताई।

मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य और चंबल संभाग प्रभारी हृदय मोहन जैन तथा मनोज पाल यादव की मौजूदगी में श्री राम धर्मशाला में तय समय पर कांगेस की बैठक शुरू हुई। बैठक की शुरूआत में कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यहां कांग्रेस एकता की बात हो रही है, जबकि कांग्रेस के लोग टिकट कटने पर निर्दलीय लडऩे की बात कर रहे हैं। इस बयान के बाद बसपा से कांग्रेस में आए बाबू जण्डेल और नागाराम मीणा व व्हीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस में एकता होना चाहिए, जब एकता होगी तभी चुनाव जीता जा सकेगा।
मगर चुनाव अभियान समिति जैसी महत्वपूर्ण समितियों में बहुसंख्यक समाज को स्थान न देने से पार्टी कैसे मजबूत होगी। इसपर मंथन होना चाहिए, इन्होंने बहुसंख्यक समाज के व्यक्ति को टिकट दिए जाने की वकालत भी की। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामलखन हिरनीखेड़ा ने भी काम के आधार पर पार्टी में स्थान दिए जाने की बात को पुरजोर ढंग से उठाया। बैठक में उपरोक्त वक्ताओं के बाद हंगामा हो गया, कई अन्य कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति ली। हंसराज मीणा ने कहा कि मीणा समाज को समिति में पूरा स्थान है, पहले ही स्थान पर रामनिवास रावत का नाम है, जो बहुसंख्यक समाज से ही है।इसलिए इसपर बात न की जाए, इस हंगामे के बाद मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य और चंबल संभाग प्रभारी हृदय मोहन जैन ने कहा कि टिकट की खींचतान को सब भूल जाएं, क्योंकि वह किसी एक को ही मिलता है। मगर पार्टी जीतेगी तो हम जीतेंगे, इसलिए सभी लोग पार्टी के लिए कार्य करें, टिकट की दावेदारी सर्वे के दौरान जिसकी मजबूत होगी, जो पार्टी नियमों पर खरा उतरेगा, उसे टिकट मिल जाएगा।

Home / Sheopur / बैठक में हंगामा, कांग्रेसियों ने अपने ही दल के नेताओं को कोसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो