scriptहोम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 का फिर होगा मलेरिया पर वार | Homeopathic Malaria of 200 will again attack on Malaria | Patrika News
श्योपुर

होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 का फिर होगा मलेरिया पर वार

आयुष विभाग का दावा बीते वर्ष असरकारक रही दवा- चिन्हित गांव में 80 फीसदी कम हुआ मलेरिया

श्योपुरMay 26, 2022 / 07:10 pm

Anoop Bhargava

होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 का फिर होगा मलेरिया पर वार

होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 का फिर होगा मलेरिया पर वार

अनूप भार्गव/श्योपुर
मलेरिया हाईरिस्क गांवों में मलेरिया रोकने के लिए एक बार फिर होम्योपैथिक दवा का सहारा लिया जाएगा। होम्योपैथी की मलेरिया विरोधी दवा मलेरिया ऑफ 200 मलेरिया पर वार करेगी। वर्ष 2020 और 2021 में इस दवा का उपयोग मलेरिया संवेदनशील गांवों किया गया। दवा के उपयोग के बाद चिन्हित गांवों में 80 फीसदी तक मलेरिया में कमी आई। इससे उत्साहित आयुष विभाग इस बार भी इस दवा का वितरण करेगा।
स्थानीय आयुष विभाग के अधिकारी विभाग के आदेश का इंतजार कर रहा है। संभवत जुलाई माह में लोगों को दवा खिलाए जाने का पहला चरण शुरू होगा। हालांकि इस बार मलेरिया की स्थिति नियंत्रण में है। वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 165 रह गई। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग एहतियातन इसे रोकने के लिए तैयारियां कर रहा है। यही वजह है कि आयुष विभाग द्वारा हाईरिस्क वाले गांवों में एक बार फिर मलेरिया ऑफ 200 नामक होम्योपैथिक दवा खिलाई जाएगी।
इन विभागों की ली जाएगी मदद
इसमें आयुष विभाग, मलेरिया विभाग, महिला बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के मैदानी अमले की मदद लेगा। दवा दो चरणों में खिलाई जाएगी। पहले चरण संभवत: जुलाई माह से शुरू होगा। वहीं दूसरे चरण की शुरूआत संभवत: सितंबर होगी। इसमें निर्धारित आयु और निर्धारित मात्रा में सप्ताह में एक बार दवाई खिलाई जाएगी।
वर्ष 2020 में 75 गांव में बांटी दवा
आयुष विभाग द्वारा बीते वर्ष चिन्हित 75 गांव में दवा का वितरण किया। वहीं वर्ष 2021 में 38 गांवों में दवा का वितरण किया गया। विभाग का दावा है कि दवा वितरण के बाद इन गांवों में 80 फीसदी तक मलेरिया के रोगी कम हुए।
फैक्ट फाइल
चिन्हित कुल गांव जहां दवा बांटी: 113
वर्ष 2020 में दवा वितरण वाले गांव: 75
वर्ष 2021 में दवा वितरण वाले गांव: 38
कराहल विकासखंड के गांव: 45
विजयपुर विकासखंड के गांव: 30
श्योपुर क्षेत्र के गांव: 38
इनका कहना है
“मलेरिया ऑफ 200 दवा एक प्रिवेंशन मेडीसन है, पिछले वर्षों में इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इसलिए इस बार भी इस दवा को चिन्हित गांवों में बांटा जाएगा। हम विभाग के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
डॉ.जीपी वर्मा
जिला आयुष अधिकारी, श्योपुर

Home / Sheopur / होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 का फिर होगा मलेरिया पर वार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो