श्योपुरPublished: May 16, 2023 01:09:35 pm
Ashtha Awasthi
भारत सरकार ने अप्रेल में आयोजित की थी प्रतियोगिता....
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में जन्मे चार चीता शावकों के नामकरण के लिए देशभर से तीन हजार से अधिक लोगों ने नाम सुझाए हैं। हालांकि अभी इन शावकों में नर-मादा की स्थिति साफ नहीं हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि जिस तरह भारत सरकार ने वयस्क चीतों के भारतीय नाम दिए, उसी प्रकार इन सुझाए नामों में से ही इन शावकों के नाम रखे जाएंगे। कूनो में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (नामीबियाई नाम सियाया) ने 24 मार्च को बड़े बाड़े में चार शावकों को जन्म दिया।