scriptजिला अस्पताल में नहीं आग बुझाने के समुचित इंतजाम | No proper fire extinguisher in district hospital | Patrika News
श्योपुर

जिला अस्पताल में नहीं आग बुझाने के समुचित इंतजाम

-जिला अस्पताल के वार्डो में और इलेक्ट्रीकल पैनलों के पास नहीं लगे फायर सिलेंडर -पिछले दिनों जिला अस्पताल में लग चुकी है आग,फिर भी नहीं चेता अस्पताल प्रबंधन

श्योपुरMay 26, 2019 / 08:45 pm

Laxmi Narayan

sheopur

sheopur

श्योपुर,
जिलाअस्पताल में आग बुझाने के लिए समुचित इंतजाम नहीं है। जबकि जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के साथ करीब एक हजार लोगों की हर दिन जिला अस्पताल में आवाजाही बनी रहती है। इसके बावजूद आग से बचाव बुझाने के इंतजामों को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। पिछले दिनों जिला अस्पताल में आगजनी की घटना घटित हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को गुजरात के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आगजनी की घटना हो गई। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन इस दिशा में जागरुकता नहीं दिखा रहा है।
कहने को तो जिला अस्पताल में कुछ स्थानों पर फायर सिलेंडर लगे हुए है। लेकिन पिछले दिनों आगजनी की घटना दो बार इलेक्ट्रीकल पैनलों में शार्टसर्किट के कारण हो चुका है। इसके बाद भी इलेक्ट्रीकल पैनलों के पास फायर सिलेंडर नहीं लगे है। इसके अलावा चिल्ड्रन वार्ड, दूसरी मंजिल पर मौजूद जनरल वार्ड, मदर वार्ड सहित अन्य कई जरुरी स्थानों पर भी फायर सिलेंडर नहीं लगे है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यदि आग भड़की तो उस पर शीघ्रता से कैसे काबू पाया जा सकेगा। यहां बता दें कि इस साल दो बार इलेक्ट्रीकल शार्टसर्किंट के कारण जिला अस्पताल में आग लग गई। जिससे जिला अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। चूंकि आग बिजली के कारण लगी थी,इसलिए आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल गाड़ी पर तैनात दमकलकर्मी चाहकर भी पानी ब्यौछारों से आग नहीं बुझा पाए। आग पर फायर सिलेंडर और पाउडर से ही काबू पाया गया।
वर्जन
जिला अस्पताल में आग बुझाने के लिए समुचित इंतजाम होने चाहिए। इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया जाएगा।
दिलीप कापसे
एडीएम,श्योपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो