script154 पहुंची जिले में डेंगू मरीजों की संख्या | Number of dengue patients in the district reached 154 | Patrika News
श्योपुर

154 पहुंची जिले में डेंगू मरीजों की संख्या

44 सैंपल की जांच में निकले 8 नए डेंगू मरीज- 757 घरों में किया लार्वा सर्वे, 35 घरों में रखे 41 कंटेनरों में मिला लार्वा

श्योपुरOct 27, 2021 / 08:52 pm

Anoop Bhargava

154 पहुंची जिले में डेंगू मरीजों की संख्या

154 पहुंची जिले में डेंगू मरीजों की संख्या

श्योपुर/विजयपुर
लगातार डेंगू के मामले बढऩे से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 154 तक पहुंच गई है। बुधवार को जिला अस्पताल में 44 सैंपल की जांच में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले। तमाम प्रयास के बाद भी डेंगू केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है। हालांकि डेंगू पर काबू पाने के लिए डेंगू पर प्रहार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभियान का असर नजर नहीं आ रहा है।
लार्वा सर्वे के तहत मलेरिया टीम ने वार्ड 5, 12, 17 तथा कराहल की जवाहर कॉलोनी, बड़ौदा के हांसिलपुर, भेरुखेड़ी, नागरगावड़ा विजयपुर के सुनवाई, इकलोद शहरी क्षेत्र के वार्ड 4, 7 के 757 घरों में लार्वा सर्वे किया। दल द्वारा घर घर जाकर 3742 कंटेनर टंकी कूलर आदि चेक किए गए। जिसमें 35 घरों में रखे 41 कंटेनरो में लार्वा मिला। वहीं पायरेथ्रम दवा का स्पेस स्प्रे 674 घरों में किया गया। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा लार्वा को नष्ट किया गया हैं तथा टीम द्वारा लार्वा पाए गए मकान मालिकों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा आपके घर में लार्वा सर्वे करने पर लार्वा पाया जाता हैं तो ज़ुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Sheopur / 154 पहुंची जिले में डेंगू मरीजों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो