scriptरंगोली और पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों से लिया हिस्सा, जीते पुरस्कार | Participation from children in Rangoli and petting competition, won pr | Patrika News
श्योपुर

रंगोली और पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों से लिया हिस्सा, जीते पुरस्कार

– चाइल्डलाइन के दोस्ती सप्ताह के दौरान हुआ आयोजन

श्योपुरNov 16, 2019 / 12:22 pm

Anoop Bhargava

रंगोली और पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों से लिया हिस्सा, जीते पुरस्कार

रंगोली और पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों से लिया हिस्सा, जीते पुरस्कार

श्योपुर
चाइल्डलाइन टीम ने शासकीयमाध्यमिक विद्यालय दो सलापुरा में दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रंगोली व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। कार्यक्रम मेंचाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को चाइल्डलाइन के कार्यों की जानकारी दी व सुरक्षा के अधिकार के बारे में बताया। छात्राओं को बताया गया कि यदि आपके साथ स्कूल, रास्ते या मोहल्ले में किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार हो तो आप इसकी जानकारी चाइल्डलाइन के 1098 नम्बर पर दे सकते हंै।
चाइल्डलाइन टीम द्वारा इस प्रकार के केसों में बालिका का नाम गोपनीय रखा जाता है तथा उनकी मदद महिला टीम सदस्य द्वारा की जाती है। छात्र छात्राओं के गुम होने व लापता स्थिति में चाइल्डलाइन की मदद किस प्रकार से ली जा सकती है इस बारे में भी समझाया गया। छात्र-छात्राओं को भी चाइल्डलाइन से जोडऩे व उनके उत्साहवर्धन के लिए रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली हिमांशी सिकरवार, किरण प्रजापति, आफरीन बानो, पायल प्रजापति, खुशी बाथम, पेंटिग प्रतियोगिता में विवेक माहौर, नजराना बानो, सुनील बेरवा,अभिषेक प्रजापति, पूनम प्रजापति विजयी रहीं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सनमान सिंह सिकरवार, मनोज सोनी, गौरव आचार्य, राजेश मीणा, सुमनलता श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, शिक्षक रामप्रसाद जाटव, भुवनेश्वर दयाल गौतम, शशि सिकरवार, हेमलता पाराशर, दीपा माहौर, पूरणचंद रेगर उपस्थित रहे।

Home / Sheopur / रंगोली और पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों से लिया हिस्सा, जीते पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो