scriptघर-घर हुई घटस्थापना, शक्ति की भक्ति में डूबे लोग | People immersed in the power | Patrika News
श्योपुर

घर-घर हुई घटस्थापना, शक्ति की भक्ति में डूबे लोग

घर-घर हुई घटस्थापना, शक्ति की भक्ति में डूबे लोगचैत्रीय नवरात्र प्रारंभ, जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

श्योपुरApr 06, 2019 / 08:53 pm

jay singh gurjar

sheopur

घर-घर हुई घटस्थापना, शक्ति की भक्ति में डूबे लोग

श्योपुर,
शक्ति की भक्ति का नो दिवसीय पर्व चैत्रीय नवरात्र शनिवार से प्रारंभ हो गया है। घर और मंदिरों में घटस्थापना के साथ ही मां आदिशक्ति की भक्ति में श्रद्धालु डूब गए। चेत्रीय नवरात्रा प्रारंभ होते ही जहां लोगों ने घरों में पूजा अर्चना की, वहीं शहर सहित जिले के देवी मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे।
चैत्रीय नवरात्रा पर श्रद्धानुसार जहां घटस्थापना के साथ भक्तों द्वारा मां की उपासना शुरू की गई। वहीं दैवी मंदिरों पर सुबह से शुरू हुई शक्ति स्वरूपा की उपासना का दौर देर रात तक चलता रहा और भक्तों की आवाजाही बनी रही। शहर में हजारेश्वर स्थित दुर्गा माता मंदिर, आनंदी माता मंदिर और खुलखुली माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर लोग दर्शनों को पहुंचे। वहीं जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों दुर्गापुरी स्थित दुर्गा माता मंदिर, पनवाड़ा स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर, बड़ौदा स्थित बड़वासन माता मंदिर, सोंई स्थित बीजासन माता मंदिर, ओछापुरा स्थित कंकाली माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।

गायत्री शक्तिपीठों पर शुरू हुए दैनिक हवन
इसके साथ ही श्योपुर और बड़ौदा में गायत्री शक्तिपीठों पर घटस्थापना के साथ हवन किए गए और दैनिक हवन की शुरुआत हुई। यहां पूरे नवरात्र दैनिक हवन होंगे, जिसका समापन पंचकुंडीय यज्ञ के साथ होगी। इसके साथ ही अन्य मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर नो दिवसीय अखंड रामायण पाठ, अखंड सुंदर कांड पाठ, भागवत कथाएं आदि भी प्रारंभ हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो