scriptगिलास में रीता पानी,मटके लेकर भटक रहे लोग | People walking through glass with rita water, mites | Patrika News
श्योपुर

गिलास में रीता पानी,मटके लेकर भटक रहे लोग

-श्योपुर के सोंई क्षेत्र का गांव है गिलास,दूसरे गांव से पानी लाकर प्यास बुझ रहे लोग

श्योपुरApr 01, 2019 / 08:58 pm

Laxmi Narayan

sheopur

sheopur

सोंईकलां,
जनपद पंचायत श्योपुर के सोंईकला क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव गिलास में इन दिनों पानी का संकट बना हुआ है। यह संकट गांव में लगे हैंडपंपों के खराब पड़े होने के कारण उत्पन्न हुआ है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को नजदीकी गांव भीखापुर से मटको में पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीण सवाल उठा रहे है कि जब अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही इस तरह के हालात बन गए तो मई जून में क्या होगा।
सोंई क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गिलास के ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो गांव में तीन सरकारी हैंडपंप लगे है। जिनमें से दो हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़े हुए है। हालंाकि एक हैडपंप चालू है।मगर उस पर पानी भरने वालों की इतनी भीड़ लग जाती है कि काफी देर तक पानी भरने का नंबर नहीं आता है। ऐसे में पड़ोसी गांव भीखापुर में जाकर पानी लाना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द चालू करवाए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो