scriptदेरी से आए आधा दर्जन अफसरों को जिपं सीइओ ने जनसुनवाई से बाहर निकाला | public hearing | Patrika News
श्योपुर

देरी से आए आधा दर्जन अफसरों को जिपं सीइओ ने जनसुनवाई से बाहर निकाला

देरी से आए आधा दर्जन अफसरों को जिपं सीइओ ने जनसुनवाई से बाहर निकालाजनसुनवाई में देरी से पहुंचे थे कुछ अफसर, जिपं सीइओ ने लगाई फटकार, गार्ड से बोले-अब न आए कोई अधिकारी

श्योपुरJul 30, 2019 / 08:57 pm

jay singh gurjar

sheopur

देरी से आए आधा दर्जन अफसरों को जिपं सीइओ ने जनसुनवाई से बाहर निकाला


श्योपुर,
जनसुनवाई में समय पर नहीं पहुंचना आधा दर्जन अफसरों को भारी पड़ गया। जनसुनवाई में देरी से पहुंचने पर जिला पंचायत सीइओ ने न केवल अफसरों को फटकार लगाई बल्कि नपा सीएमओ सहित आधा दर्जन अफसरों को निषादराज हॉल में से भी बाहर निकाल दिया। यही नहीं उन्होंने गेट पर तैनात गार्ड को भी निर्देश दिए कि अब कोई भी अधिकारी भीतर नहीं आना चाहिए। यही वजह रही कि कुछ अधिकारी तो सीइओ के गरम तैवर देखकर बाहर से ही वापिस लौट गए।
मंगलवार को निषादराज भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर की गैर मौजूदगी में जिला पंचायत सीइओ हर्ष सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी। चूंकि जनसुनवाई का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहता है, लिहाजा आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आने लगे, लेकिन कुछ विभागों के अधिकारी देरी से आए। कुछ अधिकारी साढ़े 11 से पौने 12 तक हॉल में पहुंचे, इस पर सीइओ ने संबंधितों को फटकार लगाई और कहा कि ये कोई टाइम है, जनसुनवाई में आने का। इसके बाद आधा दर्जन अफसरों को सीइओ ने बाहर निकाल दिया। इसके बाद तो कुछ अफसर बाहर से ही उल्टे पांव लौटते नजर आए।

जनसुनवाई में आए 77 आवेदन
जनसुनवाई के दौरान जिपं सीइओ हर्ष सिंह व एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अफसरों को फॉरवर्ड किया। इस दौरान कुल 77 आवेदन जनसुनवाई में आए, जिन पर सुनवाई की गई। इस दौरान जनसुनवाई में नायब तहसीलदार शिवराज मीणा, जनपद सीइओ प्रजापति, डीइओ वकील रावत, पीएचई ईई पीआर गोयल, सीडीपीओ जितेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Home / Sheopur / देरी से आए आधा दर्जन अफसरों को जिपं सीइओ ने जनसुनवाई से बाहर निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो