script30 सैंपल की जांच में निकले सात डेंगू पॉजिटिव | Seven dengue positives came out in the investigation of 30 samples | Patrika News
श्योपुर

30 सैंपल की जांच में निकले सात डेंगू पॉजिटिव

मलेरिया विभाग का लार्वा सर्वे जारी, फिर भी नहीं थम रहा डेंगू का डंक
 

श्योपुरOct 14, 2021 / 11:53 pm

rishi jaiswal

30 सैंपल की जांच में निकले सात डेंगू पॉजिटिव

30 सैंपल की जांच में निकले सात डेंगू पॉजिटिव

श्योपुर. कोरोना गाइडलाइन पर शासन से लेकर प्रशासन काम कर रहा है, लेकिन डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी उसकी गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है। यही वजह है कि डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल में 30 सैंपल की जांच में सात डेंगू पॉजिटिव निकले।
इन मरीजों के साथ ही अब जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 66 पहुंच गई है। भले ही मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू पर प्रहार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को मलेरिया टीम ने शहरी क्षेत्र श्योपुर के वार्ड 1 किला, बड़ोदा ब्लॉक के ढोटी तथा कराहल ब्लॉक के कराहल, ब्लॉक विजयपुर के वार्ड 1 में लार्वा सर्वे किया। दल द्वारा घर- घर जाकर कंटेनर टंकी कूलर आदि चेक किए गए। जिसमें घरों में रखें कंटेनरो में लार्वा मिला जिसे टीम द्वारा नष्ट किया गया।
लार्वा सर्वे के दौरान शहरी क्षेत्र श्योपुर जिला मलेरिया सलाहकार किरतसिंह कवचे, शहरी मलेरिया निरीक्षक श्यामलाल बाथम, विकासखंड कराहल के मलेरिया निरीक्षक नरसिंह गोड़, रामगोपाल रावत, मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता तथा बड़ोदा ब्लॉक में मानसिंह पारस मलेरिया निरीक्षक , अरविंद गर्ग मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता तथा ब्लॉक विजयपुर नगर पंचायत सीएमओ, साहिब कुर्रेशी मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाइजर एवं कम्युनिटी हेल्थ वालंटियर शहरी क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं आसरा बेग़म, रफ़ीका अंसारी, रोहित बाथम, कमल बैरवा, बलराम एवं अन्य छिडक़ाव वर्कर मौजूद रहा।

Home / Sheopur / 30 सैंपल की जांच में निकले सात डेंगू पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो