scriptधूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, शहर में बारिश | Shadows dark due to dust storm, rain in the city | Patrika News
श्योपुर

धूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, शहर में बारिश

पांच दिन की भीषण गर्मी के बाद बदला मौसम, प्री-मानसून की बारिश से
Shadows dark due to dust storm, rain in the city, news in hindi, mp news, sheopur news तरबतर

श्योपुरJun 13, 2021 / 10:48 pm

संजय तोमर

धूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, शहर में बारिश

धूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, शहर में बारिश

श्योपुर. पांच दिन की भीषण गर्मी के बाद रविवार को जिले में मौसम बदला और प्री-मानसून की बारिश ने तपती धरा पर राहत बरसाई। दोपहर बाद बदले मौसम से शहर सहित ग्रामीण इलाकों में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आई, फिर तेज बारिश हुई।
शहर में ही 25 मिनट में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। गत 8 जून से ही उमस भरी गर्मी और तेज धूप ने लोगों ने बेहाल किया हुआ था। रविवार की दोपहर को अचानक मौसम बदला और दोपहर 3 बजे बाद आंधी चली। शहर सहित जिले के कराहल, बड़ौदा, सोंई, मानपुर, ढोढर आदि क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। श्योपुर शहर में ही लगभग 25 मिनट तक झमाझम बारिश हुई,जबकि कराहल, बड़ौदा, मानपुर आदि क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है।
अभी जिले को रहेगा मानसून का इंतजार
मौसम प्रेक्षक रमेशचंद शर्मा ने बताया कि 20 जून तक ही जिले में मानसून आने की संभावना है। हालांकि अब प्री-मानसून की गतिविधियां जारी रही रहेगी।

मौसम बदलने और बारिश होने से अधिकतम तापमान में रविवार को एक डिग्री की गिरावट आई। रविवार को भी ये 40 डिग्री पर रहा, लेकिन छह दिन बाद ये 40 पर आया है।

Home / Sheopur / धूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, शहर में बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो