script50 लाख की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण | sheopur | Patrika News
श्योपुर

50 लाख की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिला मुख्यालय के निकट ढेंगदा में प्रशासन ने चलाई अतिक्रमण विरोधी मुहिम,चार के खिलाफ होगी एफआईआर

श्योपुरFeb 28, 2021 / 08:56 pm

jay singh gurjar

50 लाख की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

50 लाख की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

श्योपुर,
शासन के निर्देश पर चल रही एंटी माफिया कार्यवाही के तहत रविवार को ढेंगदा में अतिक्रमण हटाया गया। यहां राजस्व,पुलिस और अन्य विभागीय अमले ने सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर 50 लाख रुपए की जमीन मुक्त कराई, साथ ही चार अतिक्रामकों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश जारी किए गए।

अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम ढेंगदा में भू-माफियाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को राजस्व, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की टीम हटवाया गया है। जिसके अंतर्गत शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 197 के कुल रकबा 12.364 जंगल गैर मुममिकन पर किए गए अतिक्रमण पर इरफान पुत्र अल्लाउद्दीन मुसलमान द्वारा रकबा 0.130 अनुमानित मूल्य 3185000 रुपए, केदार पुत्र नारायण माली के रकबा 0.052 अनुमानित मूल्य 1125000 रुपए, करीम पुत्र रहीस खान रकबा 0.010 अनुमानित मूल्य 200000 रुपए और महावीर पुत्र प्रहलाद बैरवा रकबा 0.010 अनुमानित मूल्य 500000 रुपए कुल सभी अनुमानित मूल्य 50,10000 रुपए पर अतिक्रमण हटाया गया है। उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लगाई गई टीम की नायब तहसीलदार रजनी बघेल को चारों अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये गये है।

Home / Sheopur / 50 लाख की सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो