scriptकलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर बोले वकील-लागू करो प्रोटेक्शन एक्ट | sheopur | Patrika News
श्योपुर

कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर बोले वकील-लागू करो प्रोटेक्शन एक्ट

अभिभाषक संघ ने कलेक्ट्रेट किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

श्योपुरMar 25, 2021 / 08:41 pm

jay singh gurjar

कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर बोले वकील-लागू करो प्रोटेक्शन एक्ट

कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर बोले वकील-लागू करो प्रोटेक्शन एक्ट

श्योपुर,
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभिभाषकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अभिभाषक संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।

जिला अभिभाषक संघ श्योपुर द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि राज्य अधिवक्ता परिषद म.प्र. विगत कई वर्षों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट म.प्र. शासन से लागू कराने हेतु प्रयासरत हैं। किन्तु उक्त एक्ट को लेकर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, पूर्व में भी कई बार राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अधिवक्तागण ने प्रतिवाद दिवस के रूप में अधिवक्तागण के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं से अवगत कराते हुऐ प्रोटेक्शन एक्ट की मांग रखी हैं। वर्तमान में गत 22 मार्च को नकाबपोश बदमाशों द्वारा सीहोर के युवा अधिवक्ता सूर्यभानसिंह को न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया हैं। जिसकी कड़ी निन्दा करते हुये मध्यप्रदेश का अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हैं। अधिवक्ताओं के साथ मारपीट व अभद्रता की घटनायें दिनो दिन बड़ रही हैं इस कारण मध्यप्रदेश का अधिवक्ता अपनी सुरक्षा के लिए व न्यायालय की सुरक्षा के लिए अत्यधिक चिंतित हैं। ऐसे में न्यायालयों की सुरक्षा व अधिवक्तागण के साथ आये दिन घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए शीघ्र ही तत्काल प्रभाव से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन के दौरान जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भदौरिया, सचिव चंद्रचकोर गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण मौजूद रहे।

Home / Sheopur / कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर बोले वकील-लागू करो प्रोटेक्शन एक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो