scriptबारिश के पानी में डूबा हाइवे, चार घंटे बंद रहा मार्ग | sheopur | Patrika News
श्योपुर

बारिश के पानी में डूबा हाइवे, चार घंटे बंद रहा मार्ग

राजस्थान की सीमा में कुशालीपुरा के निकट हाइवे पर पानी भरने से श्योपुर-सवाईमाधोपुर आवागमन हुआ प्रभावित

श्योपुरJul 19, 2021 / 08:46 pm

jay singh gurjar

बारिश के पानी में डूबा हाइवे, चार घंटे बंद रहा मार्ग

बारिश के पानी में डूबा हाइवे, चार घंटे बंद रहा मार्ग

राजस्थान की सीमा में कुशालीपुरा के निकट हाइवे पर पानी भरने से श्योपुर-सवाईमाधोपुर आवागमन हुआ प्रभावित
श्योपुर,
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में हुई भारी बारिश से राजस्थान की सीमा में स्थित कुशालीपुरा का बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसके चलते श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में के जंगलों में रात भर हुई भारी बारिश के बाद सोमवार की सुबह 7 बजे के टोंक-चिरगांव नेशनल हाइवे 552 पर सवाईमाधोपुर जिले में कुशालीपुरा के निकट बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसके कारण हाइवे पर चार फीट पानी हो गया। यही वजह रही कि श्योपुर-सवाईमाधोपुर के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इसे बाद सुबह 11 बजे के आसपास हाइवे पर पानी कम हुआ, तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू हुई। इस दौरान लगभग चार घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Home / Sheopur / बारिश के पानी में डूबा हाइवे, चार घंटे बंद रहा मार्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो