scriptदूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री | sheopur | Patrika News
श्योपुर

दूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री

श्योपुर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही

श्योपुरOct 25, 2021 / 08:42 pm

jay singh gurjar

दूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री

दूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री

दूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री

श्योपुर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही

श्योपुर,
एसडीएम श्योपुर लोकेंद्र सरल के नेतृत्व में सीएमओ नपा बीडी कतरोलिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनुमान मित्तल, पटवारी गजानंद समाधिया और अन्य कर्मचारियों की टीम ने शिवपुरी रोड स्थित जय गुरुदेव दुग्ध भंडार पर कार्यवाही की और खराब सामग्री को नष्ट कराया और सैंपलिंग की कार्यवाही की।
एसडीएम सरल के मुताबिक इस दौरान 20 किलो दही, 10 किलो दूध क्रीम और दूध फाडऩे का 80 लीटर पानी(40-40 लीटर के दो कैंपरों में भरा था) नपा की कचरा गाड़ी से फिकवाकर नष्ट कराया। इसके साथ ही मिले मावा की सैंपलिंग की। विशेष बात यह है कि यहां लगभग दो क्ंिवटल सफल मटर मिली, जिसके विक्रय का लाइसेंस नहीं होने के चलते जब्त कर लिया गया। वहीं कमर्शियल उपयोग के लिए रखे गए चार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

Home / Sheopur / दूध डेयरी पर प्रशासन का छापा, नष्ट कराई खराब सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो