scriptप्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़ | sheopur | Patrika News
श्योपुर

प्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़

-सोमवार की सुबह तीन मादा चीता शाशा, सवाना और सियाया भी बड़े बाड़े में छोड़ी गई, तीनों एक बाड़े में रहेंगी

श्योपुरNov 29, 2022 / 11:08 am

jay singh gurjar

प्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़

प्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़

प्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़
-सोमवार की सुबह तीन मादा चीता शाशा, सवाना और सियाया भी बड़े बाड़े में छोड़ी गई, तीनों एक बाड़े में रहेंगी
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रविवार को दो मादा चीता छोडऩे के बाद सोमवार को तीन मादा चीता और छोड़ दी गई। सवाना, शाशा और सियाया नाम की ये तीनों मादा चीता वो हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए पिंजरों में से छोटे बाड़ों में छोड़ा था। इसके साथ ही अब सभी आठों चीते बड़े बाड़ों आ गए हैं।

मप्र के पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) जेएस चौहान सहित आइजी फॉरेस्ट अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई डीन वाइवी झाला, सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा, डीएफओ पीके वर्मा, नामीबियाई विशेषज्ञ वाट सहित अन्य स्टाफ की मौजूगदी में सोमवार की सुबह 9 से 11 बजे के बीच तीनों मादा चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा दिया गया। बड़े बाड़े में जाते ही तीनों मादा चीतों ने दौड़ लगा दी।

120 हेक्टेयर के बाड़े में रहेंगी तीनों मादा
बड़े बाड़े के कंपार्ट नंबर 5 में इन तीनों मादा चीताओं को छोड़ा गया है। 120 हेक्टेयर के इस बड़े कंपार्ट में तीनों मादा चीता एक साथ रहेंगी। जबकि इससे पहले छोड़े जा चुके 5 चीतों में दो भाई चीता ही एक साथ एक कंपार्ट में रह रहे हैं, जबकि अन्य 3 चीता(1 नर व 2 मादा) अलग-अलग कंपार्ट में है।

Home / Sheopur / प्रधानमंत्री द्वारा छोड़ी गई तीन मादा चीतों ने भी बड़े बाड़े में लगाई दौड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो