scriptsheopur | कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब एक शावक ने दम तोड़ा | Patrika News

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब एक शावक ने दम तोड़ा

locationश्योपुरPublished: May 23, 2023 07:26:01 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-मंगलवार की सुबह मॉनिटरिंग टीम को बीमार मिला शावक, कमजोरी के कारण बताई जा रही मौत

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब एक शावक ने दम तोड़ा
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब एक शावक ने दम तोड़ा
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक ओर चीते की मौत हो गई। अब एक चीता शावक ने दम तोड़ दिया है। इस प्रकार कूनो में बीते दो माह में ये चौथे चीते की मौत है। मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से एक शावक कमजोर था, जो मंगलवार की सुबह मॉनिटरिंग में बीमार मिला और फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.