scriptShock to Cheetah project because Sasha's death | चीता प्रोजेक्ट को झटका! साशा की 23 जनवरी से बिगड़ने लगी थी हालत, 64वें दिन हो गई मौत | Patrika News

चीता प्रोजेक्ट को झटका! साशा की 23 जनवरी से बिगड़ने लगी थी हालत, 64वें दिन हो गई मौत

locationश्योपुरPublished: Mar 27, 2023 09:55:49 pm

- डॉक्टरों की टीम की निगरानी में थी साशा

- नामीबिया में खून के अंतिम नमूने की जांच में मानक से ज्यादा पाया गया था क्रिकेटिनिन

female_cheetah_died.png

श्योपुर। नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाई गई मादा चीता साशा जिसकी तबियत 23 जनवरी से लगातार खराब बनी हुई थी, वह आखिरकार 64वें दिन वह अपनी जिंदगी की जंग हार गई। करीब दो महीने से अधिक समय तक वह मौत से जुझती रही जिसके बाद आज यानि सोमवार, 27 मार्च को सुबह साशा अपने बाड़े में मृत मिली। मादा चीता की मौत की वजह किडनी संक्रमण बताया जा रहा है।ज्ञात हो कि इससे पहले मॉनीटरिंग के दौरान 22 जनवरी को साशा सुस्त दिखी थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.