scriptदूसरी संतान के रूप में हुआ पुत्र, तो नाम रखा ‘लॉकडाउन | Son as second child, so named 'Lockdown'. | Patrika News
श्योपुर

दूसरी संतान के रूप में हुआ पुत्र, तो नाम रखा ‘लॉकडाउन

बछेरी गांव की महिला का निजी अस्पताल में हुआ प्रसव, वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर परिजनों ने दिया नाम

श्योपुरApr 06, 2020 / 08:36 pm

jay singh gurjar

दूसरी संतान के रूप में हुआ पुत्र, तो नाम रखा 'लॉकडाउन

दूसरी संतान के रूप में हुआ पुत्र, तो नाम रखा ‘लॉकडाउन

श्योपुर,
कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से जहां जनजीवन प्रभावित हैं, वहीं इस प्रतिकूल समय को भी जीवन भर याद रखने के लिए एक दंपति ने अपने नवजात शिशु का नाम ही लॉकडाउन रख दिया है। सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में हुए प्रसव के बाद महिला को दूसरी संतान के रूप में हुए पुत्र का ये नाम रखा है।

आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम बछेरी निवासी रघुनाथ माली की 24 वर्षीय पत्नी मंजू को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार की सुबह श्योपुर के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। प्रसव के बाद मंजू ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। इससे पहले इस दंपति के एक तीन वर्षीय पुत्री है। यही वजह रही कि दूसरी संतान पुत्र के रूप में होने और वर्तमान के लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए दंपति ने अपने नवजात पुत्र का नाम लॉकडाउन ही रख लिया। जिसके बाद दिन भर जो भी परिजन जच्चा बच्चा को देखने आया, उसने नवजात को लॉकडाउन नाम से ही पुकारा।

Home / Sheopur / दूसरी संतान के रूप में हुआ पुत्र, तो नाम रखा ‘लॉकडाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो