scriptसीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, फिर घेरी तहसील | Villagers chased revenue and police force to demarcate, then Gheri Teh | Patrika News
श्योपुर

सीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, फिर घेरी तहसील

– बिना सीमांकन किए लौटना पड़ा टीम को, कराहल क्षेत्र का मामला- टीम को खदेडऩे के बाद गांव बासेड से ट्रैक्टर ट्रॉली से महिलाएं व बच्चे पहुंचे कराहल तहसील

श्योपुरAug 28, 2020 / 10:23 am

Anoop Bhargava

सीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, फिर घेरी तहसील

सीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, फिर घेरी तहसील

कराहल
बासेड गांव में विवादित सात बीघा जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व और पुलिस अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। सीमाकंन न करने देने पर एक पक्ष अड़ गया महिलाएं व बच्चे तक कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे गए आखिरकार टीम को वापस लौटना पड़ा। टीम के वापस जाने के बाद विरोध कर रहे लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कराहल तहसील पहुंच गए और कार्यालय का घेराव किया। यह लोग दबंग के फर्जी पट्टे को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार से कहा गया कि अगर हमें पुश्तैनी भूमि से बेदखल किया तो जहर खाकर मर जाएंगे। यह जमीन नही छोड़ेंगे भले ही कुछ भी करना पड़े।
मामला हल्का बासेड गांव में सर्वे क्रमांक 503 व 504 की जमीन का है। यहां गांव दंबग ने वर्ष 1998 में सात बीघा जमीन पर पट्टा कराया था। जिसको लेकर कराहल से पटवारी आरआई की टीम सेसईपुरा थाना बल को लेकर सीमांकन करने पहुंची थी। सीमांकन के विरोध में दशरथ सिंह यादव के साथ तीन दर्जन महिलाएं व बच्चों ने टीम को घेर लिया। विवादित भूमि को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ इसके बाद राजस्व व पुलिस टीम बिना सीमांकन किए वापस लौटना पड़ा। जमीन को पहले से जोत रहे दशरथ सिंह यादव जमीन को पुश्तैनी भूमि बताकर तहसीलदार शिवराजसिंह मीणा के सामने हाथ जोड़ कर रो पड़ा। उसने कहा कि अगर सीमांकन हुआ तो दबंग काबिज हो जाएगा। तहसीलदार मीणा बार-बार उसे समझा रहे थे, कि भूमि पर बाबू सिंह यादव के नाम से पट्टा बोल रहा है। अभी जिस के नाम से है वो तो सीमांकन कराएगा। सीमाकंन को लेकर करीब आधा घण्टे तक हंगामा चलता रहा।
22 साल पहले कराया था पट्टा
सर्बे नम्बर 503, 504 पर बाबू सिंह यादव ने 1998 में पट्टा कराया था। सर्वे नम्बर में पट्टा हुआ तब चरनोई की सरकारी जमीन थी, लेकिन 2002 में इस जमीन को क़ाबिल काश्त करा लिया गया। 22 साल बाद सीमांकन कराने की सुध आई। लिहाजा जमीन जोत रहे दशरथ सिंह यादव ने इसका विरोध दर्ज कराया। उसने तहसीलदार को बताया कि हमारे पूर्वजों की ज़मीन ह।ै

Home / Sheopur / सीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, फिर घेरी तहसील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो