scriptपांच गांवों के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाला कुएं में गिरे बालक का शव | Villagers of five villages rescued and took out the dead body of a boy | Patrika News
श्योपुर

पांच गांवों के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाला कुएं में गिरे बालक का शव

ग्रामीणों ने समर्सिबल मोटर सेे निकाला कुएं का पानी, लकड़ी के झांड़ों में फंसा था बच्चे का शव
रेस्क्यू टीम सूचना के छह घंटे बाद पहुंची मौके पर, तहसीलदार व पुलिसबने रहे मूकदर्शक

श्योपुरJan 15, 2021 / 11:07 pm

rishi jaiswal

पांच गांवों के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाला कुएं में गिरे बालक का शव

पांच गांवों के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाला कुएं में गिरे बालक का शव

श्योपुर/कराहल. पहाडी गांव के एक अंधे कुएं में गिरे सात वर्षीय बालक के शव को प्रशासन की मदद के बिना पांच गांव के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाल लिया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस मूक दर्शक बनी रही। क्योंकि प्रशासन की रेस्क्यु टीम 6 घण्टे के बाद मौके पर पहुंची। इससे पहले वहां पांच गांव के लोग पहुंच चुके थे।

70 फीट गहरे कुएं में बालक डुग्गु गिर गया था। काफी खोजने के बाद जब वह नहीं मिला तो रात में दो से तीन सबमर्सिबल मोटर डालकर कुएं से 40 फीट पानी ग्रामीणों ने निकाला। इसके बाद तीन ग्रामीण कुएं में उतरे, जिन्हें गंदे पानी के बीच लकड़ी के झाड़ के नीचे दबा हुआ बच्चे का शव मिल गया। इस दौरान मां का रो-रोकर बुरा हाल था। मां पूनम कई बार बेसुध हो गई और उसे जब भी उसे होश आता तो डुग्गु मेरे लाल कहकर रो पड़ती। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू में लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीण आक्रोषित थे।

Home / Sheopur / पांच गांवों के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 12 घंटे में निकाला कुएं में गिरे बालक का शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो