scriptबारात से लौट रहे युवको की बाइक खंती में गिरी,एक की मौत,दूसरा घायल | Youth's bike returning from procession fell in Khanty, one killed, ano | Patrika News
श्योपुर

बारात से लौट रहे युवको की बाइक खंती में गिरी,एक की मौत,दूसरा घायल

आपस में ममेरे भाई है मृतक और घायल,गोरस-श्यामपुर हाइवे पर हुआ हादसा

श्योपुरJun 01, 2020 / 08:20 pm

Laxmi Narayan

बारात से लौट रहे युवको की बाइक खंती में गिरी,एक की मौत,दूसरा घायल

बारात से लौट रहे युवको की बाइक खंती में गिरी,एक की मौत,दूसरा घायल

श्योपुर,
कराहल थानान्तर्गत गोरस-श्यामपुर हाइवे पर कदवाल नदी के मोड़ पर एक बाइक असंतुलित होकर खंती में गिर गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कराहल अस्पताल मे दाखिल कराया गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे का है। मृतक और घायल आपस में ममेरे भाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
एसडीओपी निरंजन राजपूत ने बताया कि ग्राम कराहल निवासी अविनाश 22 वर्ष पुत्र रामलखन आदिवासी और गिर्राज 27 वर्ष पुत्र रामरतन आदिवासी निवासी सावड़ी रविवार को पिपरानी गांव में बाराती बनकर शादी में गए थे। सोमवार सुबह लौटते समय कदवाल नदी के अंधे मोड़ पर इनकी बाइक असंतुलित होकर खंती में गिर गई। जिससे बाइक सवार अविनाश आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि गिर्राज घायल हो गया।
जमीनी रंजिश पर दबंगो ने आदिवासी को पीटा,मामला दर्ज
कराहल थाना क्षेत्र का मामला
कराहल,
खेत जोतने पर हुए विवाद में नामजद दबंगो ने एक आदिवासी की जातीय अपमान करते हुए मारपीट कर दिया। यह मामला कराहल थाना क्षेत्र के ग्राम पनवाड़ का है। पुलिस ने मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कराहल टीआई दल सिंह परमार ने बताया कि रविवार को यह विवाद जमीन जोतने की बात को लेकर हुआ। विवाद में आरोपी रघुवीर, दशरथ, रामखिलौना, रोशन सभी जाति यादव निवासी पनवाड़ा ने एक राय होकर राजेन्द्र पुत्र मोतीलाल आदिवासी की जातीय अपमान करते हुए मारपीट कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। राजेन्द्र आदिवासी निवासी पनवाड़ा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जुआ खेलते चार पकड़े,2840 रुपए जब्त
श्योपुर,
कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को सलापुरा में जुआ खेलते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जुआ खेलते हुए जिनको पकड़ा है,उनमें दुर्गेश गोयल, संजय ओझा, मंगल प्रसाद, सियाराम मीणा शामिल है। इनके कब्जे से ताश की गड्डी और 2 हजार 840 रुपए जब्त किए है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Home / Sheopur / बारात से लौट रहे युवको की बाइक खंती में गिरी,एक की मौत,दूसरा घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो