scriptनपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा | 700 scavengers in NAPA still preparing to give one zone on private con | Patrika News
शिवपुरी

नपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा

नपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा
नपा में 700 सफाईकर्मी फिर भी एक जोन प्राइवेट ठेके पर देने की तैयारी
दो दिन पहले नपाध्यक्ष के निवास पर हुई ट्रायल बैठक

शिवपुरीSep 26, 2022 / 04:13 pm

sanuel Das

नपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा

नपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा

नपा परिषद की पहली बैठक आज, 44 मुद्दों पर होगी चर्चा

नपा में 700 सफाईकर्मी फिर भी एक जोन प्राइवेट ठेके पर देने की तैयारी

दो दिन पहले नपाध्यक्ष के निवास पर हुई ट्रायल बैठक
शिवपुरी. नगरपालिका परिषद शिवपुरी की पहली बैठक 26 सितंबर को होने वाली है, लेकिन उससे दो दिन पहले 24 सितंबर को नपाध्यक्ष के निवास पर ट्रायल बैठक हुई। परिषद में 44 बिंदुओं का एजेंडा तैयार किया गया है, जिसमें 8 कचरा गाड़ी व पोकलेन जैसी बड़ी मशीनरी खरीदने की तैयारी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि नगरपालिका में 700 सफाईकर्मी होने के बावजूद एक जोन की सफाई प्राइवेट ठेके पर देने की भी तैयारी परिषद ने कर ली है।
निकाय चुनाव के बाद चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी में परिषद की पहली बैठक 26 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगी। परिषद के एजेंडे में बरसों से बदहाल हुई ठंडी सड़क की हालत को सुधारने व सीसी रोड बनाए जाने के लिए 73,97,819 रुपए की स्वीकृति को मंजूरी दिए जाने पर चर्चा की जाएगी। यह सड़क लंबे समय से बदहाल है। इसके अलावा शहर के नालों को साफ करने के लिए पोकलेन वाहन खरीदने की भी तैयारी है, जबकि इसका उपयोग महज बारिश से पहले ही होता है। अभी तक नगरपालिका किराए की पोकलेन से नाला सफाई करवाती थी।
सफाई की ट्रॉयल

शिवपुरी शहर को नगरपालिका ने चार जोन में बांटा है। इन चारों जोन में सफाई के लिए नपा में 700 सफाईकर्मी कार्यरत हैं, बावजूद इसके बेहतर रिजल्ट नहीं आ रहे। संभवत: इसी फेर में एक जोन की सफाई का ठेका किसी प्राइवेट एजेंसी को देने की तैयारी है। जिसमें सफाई के साथ ही दवा आदि का छिडक़ाव भी एजेंसी करेगी। यदि यह ट्रायल सफल हुई तो फिर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।
वीटीपी वाली सड़क भी है शामिल

वीटीपी से पुराने बायपास को जोड़ने वाली सड़क की हालत सबसे अधिक बदहाल है। यह सड़क महज दो साल में ही गड्ढों में तब्दील हो गई। इस सड़क को बनाए जाने का बिंदु भी एजेंडे मे ंशामिल किया गया है। यह सडक़ बनने के बाद न्यू विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सफाई का लेंगे ट्रायल

नगरपालिका में सफाईकर्मी भले ही इतने अधिक हैं, लेकिन उनमें से कई कर्मचारी आते ही नहीं हैं और न उनका वेतन जा रहा है। जिसके चलते एक जोन की सफाई का ट्रायल लेंगे। बैठक में पार्षद पति व मीडिया को बैठक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, बैठक के बाद हम चर्चा करेंगे।
गायत्री शर्मा,नपाध्यक्ष शिवपुरी

बस स्टैंड फिर देंगे ठेके पर

शिवपुरी का बस स्टैंड सबसे अधिक बदहाल स्थिति में है, जबकि इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। नपा के जिम्मेदार हर बार अपना पल्ला झाड़ने के लिए इसके रख-रखाव का ठेका देकर अपनी गुल्लक तो भर लेते हैं, लेकिन यात्रियों की परेशानी से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रहता। नगरपालिका के 44 बिंदुओं वाले एजेंडे में सामग्री खरीदी के बिंदु तो थोकबंद हैं, लेकिन शिवपुरी बस स्टैंड के गेटों को लगाए जाने का कोई मुद्दा शामिल नहीं किया गया। जबकि पिछली परिषदों में बस स्टैंड के गेटों को बनाए जाने का बिंदु सिर्फ शामिल किया गया, बनाए अभी तक नहीं गए। लेकिन इस परिषद में तो उसे शामिल भी नहीं किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो