script10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी | 745 km distance covered in 10 days, 312 km left | Patrika News
शिवपुरी

10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी

इन्हें अहमदाबाद से शिवपुरी 745 किमी का सफर तय करने में 10 दिन लग गए अभी यहां से अपने घर बांदा पहुंचने में 312 किमी और तय करना है, यह कितने दिन में पूरा होगा, किसी को नहीं पता।

शिवपुरीApr 09, 2020 / 09:46 pm

rishi jaiswal

10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी

10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी

10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी

अहमदाबाद से कभी पैदल तो कभी किसी वाहन से शिवपुरी आए तीन लोग

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से गुजरात के अहमदाबाद में रोजगार के लिए गए कल्लू प्रजापति सहित ३ लोग अपने घर जाने के लिए 10 दिन पूर्व रवाना हुए गुरूवार को वे शिवपुरी पहुंचे।
इन्हें अहमदाबाद से शिवपुरी 745 किमी का सफर तय करने में 10 दिन लग गए अभी यहां से अपने घर बांदा पहुंचने में 312 किमी और तय करना है, यह कितने दिन में पूरा होगा, किसी को नहीं पता।

गुना चुंगी नाके पर वाहन का इंतजार कर रहे कल्लू से पूछा कि यहां तक पहुंचने में इतना समय कैसे लग गया?, तो वे बोले कि जब कोई साधन मिल जाता था तो हमें 5 से 10 किमी तक ले जाता था फिर हम पैदल चलते थे।
1 दिन में हम 40 किमी तक पैदल चले हैं। अधिकांश दूरी हमने पैदल तय की, इसलिए इतने दिन लग गए। कल्लू ने बताया कई बार तो पूरे दिन में थोड़ा-बहुत खाने को मिला बल्कि अधिकांश समय भूखे ही पैदल चले हैं।
गुना चुंगी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उनका दर्द सुना तो पहले उनके हाथ-मुंह धुलवाएं फिर खाने के पैकेट दिए। पुलिस वालों ने कहा कोई ट्रक यदि झांसी की ओर जाता दिखेगा, तो हम उसमें इन्हें बिठाकर रवाना कर देंगे।

Home / Shivpuri / 10 दिन में तय की 745 किमी की दूरी, अभी 312 किमी बाकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो