scriptशिवपुरी में 10 अगस्त से चक्काजाम करेंगे ट्रक ऑपरेटर | All India Motor Transport Congress's 3-day check-in from 10 August | Patrika News
शिवपुरी

शिवपुरी में 10 अगस्त से चक्काजाम करेंगे ट्रक ऑपरेटर

सभी ट्रांसपोर्ट व ट्रक आनर्स से समर्थन का अनुरोध।

शिवपुरीAug 07, 2020 / 10:55 pm

shatrughan gupta

शिवपुरी में 10 अगस्त से ट्रांसपोर्टस करेंगे चक्काजाम

शिवपुरी में 10 अगस्त से ट्रांसपोर्टस करेंगे चक्काजाम

शिवपुरी. अपनी 4 सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 10 से 12 अगस्त तक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर शिवपुरी जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के आह्वान पर ट्रांसपोर्ट अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 10 अगस्त से 12 अगस्त तक देश प्रदेश में एक साथ चक्काजाम करेंगे। इस बारे में (एआइएमटीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने बताया कि प्रदेश वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा, प्रदेश प्रमुख आरटीओ एंड ट्रेफिक चेयरमैन प्रवक्ता प्रदीप छिपानी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियो की सहमति के बाद ट्रांसपोर्टरों को देश और प्रदेश में चक्काजाम पर बैठने का फैसला लिया है। आरटीओ, आरटीओ चेक पोस्ट बैरियर पर अवैध वसूली बंद कराना, बेहताशा डीजल मूल्य वृद्धि रोकने, लॉकडाउन के समय में खड़ी हुई गाडियों के टैक्स में राहत, ड्राइवरों के लिए सुरक्षा कवच, हर प्रदेश में जिसका माल उसका हम्माल आदि कई मांगों को लेकर गाडियों नही चलाने का समर्थन किया है। देश व प्रदेश की सरकार को जगाने के लिए अभी 3 दिनों का चक्काजाम 10 अगस्त से 12 अगस्त तक रहेगा, जिसमें सभी ट्रांसपोर्ट व ट्रक आनर्स से अनुरोध है कि वह इसमें समर्थन दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो