scriptपानी भरने जा रही किशोरी की ट्रक की टक्कर से मौत | Death of a teenager truck clash | Patrika News
शिवपुरी

पानी भरने जा रही किशोरी की ट्रक की टक्कर से मौत

शहर में गहराया जल संकट बना हुआ है हादसे व विवादों का कारण, जिम्मेदार नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
 

शिवपुरीJun 30, 2018 / 10:48 pm

Rakesh shukla

Accident, Teenager, Death, Police, Action, Water Strait,   shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

पानी भरने जा रही किशोरी की ट्रक की टक्कर से मौत

शिवपुरी. शहर के ग्वालियर बायपास व निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज के बीच हाइवे पर शनिवार की सुबह एक किशोरी को ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह किशोरी साइकिल पर खाली कट्टियां लेकर हाइवे किनारे लगे एयर बॉल्व की लेजम से पानी भरने जा रही थी, कि तभी हादसे का शिकार हो गई। शहर के गहराए गंभीर पेयजल संकट के बीच लोग सुबह से लेकर रात तक पानी के लिए भटक रहे हैं। हाइवे बायपास किनारे स्थित जलस्त्रोतों से पानी भरने वाले बच्चों से लेकर महिलाओं की जान को खतरा बना हुआ है। शहर में गंभीर जल संकट होने के बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।
शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे ठकुरपुरा में रहने वाली जूली (13) पुत्री पप्पू जाटव, साइकिल पर खाली कट्टियां लेकर कत्था मिल के सामने एयर बॉल्व में लगी लेजम से पानी भरने के लिए निकली। उसका छोटा भाई विशाल भी दूसरी साइकिल पर कट्टियां लेकर पीछे आ रहा था। यह दोनों बच्चे हाइवे से गुजर रहे थे, कि तभी ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक ने जूली को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुई जूली को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पानी भरने घर से निकली जूली के परिजनों को जब उसकी मौत की खबर लगी, तो घर में चीख-पुकार मच गई। पप्पू की चार बेटियां हैं, जिनमें जूली तीसरे नंबर की थी। पानी के फेर में बेटी की जान चली गई और परिवार व वार्ड के लोग उन हालातों को कोस रहे हैं, जिसके चलते शहर में पानी का संकट गहराया हुआ है और बच्चों से लेकर महिलाएं तक पानी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं। वार्ड क्रमांक एक में तीन टैंकर लगे हुए हैं, लेकिन पानी के नाम पर हो रही चोरी के चलते वार्डवासी पानी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं।

Home / Shivpuri / पानी भरने जा रही किशोरी की ट्रक की टक्कर से मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो