scriptरजत जयंती पर बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की | Give children two drops of life on silver jubilee | Patrika News
शिवपुरी

रजत जयंती पर बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

शिवपुरीJan 31, 2021 / 11:07 pm

महेंद्र राजोरे

रजत जयंती पर बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

करैरा में पोलियो खुराक पिलाते जनप्रतिनिधि व डॉक्टर।

शिवपुरी. पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी 31 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। पोहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ नेे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रजत जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर अभियान शुरू किया।
इस अभियान के अन्तर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान में 2 लाख 80 हजार अनुमानित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई जाएगी। इसके लिए जिलेभर में 1957 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 56 ट्रांजिट बूथ जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों एवं 40 मोबाइल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों सड़क निर्माण, के्रशर, ईंट-भट्टों पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में करीब 4800 कर्मचारी व 250 सुपरवायजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि आज से 25 वर्ष पूर्व जब राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण आयोजित किया गया था, तब जिला चिकित्सालय में पदस्थ अलका श्रीवास्तव, एएनएम मधुर श्रीवास्तव के पुत्र हार्दिक श्रीवास्तव को पहली बार पोलियो की प्रथम खुराक दी गई थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा समस्त जनसमुदाय से अपील की गई है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलवाएं व 1 फरवरी एवं 2 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
विकासखण्ड स्तर पर भी पिलाई गई दवा

जिले के सभी विकासखंडों में भी रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा में मडल अध्यक्ष जशराम वैश्य, विकासखण्ड नरवर में वार्ड क्रमांक 12 में पूर्व विधायक जसवंत जाटव एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर माथुर, विकासखण्ड बदरवास में अपना घर आश्रम एनजीओ अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचबी शर्मा, विकासखंड करैरा में जनपद अध्यक्ष वती आदिवासी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, विकासखंड खनियाधाना में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण झास्या, विकासखंड पिछोर में पार्षद अशोक लिटोरिया एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सांडे, विकासखण्ड कोलारस में समाजसेवी जितेन्द्र शिवहरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेदी द्वारा अभियान शुरू किया गया।
कोलारस विधायक ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की दवा

बदरवास. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास पर रविवार को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई। इस अवसर पर बदरवास के नागरिकों से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि बदरवास की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें तथा एक्सीडेंट में घायल होने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना आए इस लिहाज से मैंने विधायक निधि से बदरवास स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस दी है। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश अग्रवाल, बीएमओ एचबी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्नू सोनी, विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल यादव, जगदीश मंगल, लक्ष्मण सिंह परमाल, परमाल परिहार, मुकेश जैन, सुमित यादव, दीपक रघुवंशी लुकवासा, राजू यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनपद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

करैरा. करैरा में पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई, जिसका शुभारंभ मर्केटिंग सोसाइटी कार्यालय पर बने पोलियो बूथ पर जनपद अध्यक्ष वती आदिवासी, तहसीलदार जीएस वेरबा ने बच्चों को पोलियो दवा का ड्राप पिलाकर की। इस दौरान बीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा, लेव टेक्नीशियन नृपाल सिंह चौहान, एएनएम मधुलता दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी गुप्ता भी उपस्थित रही। करैरा अंचल में 30 हजार से भी अधिक बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य है, इसके लिए 268 पोलियो बूथ, 4 ट्रांजिट टीम, 2 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। कार्यक्रम के सुपरविजन के लिए 19 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है, जो बच्चे रविवार को छूटेंगे उन्हें सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी।
आने जाने वालों के बच्चों को पिलाई दवा

अमोला. करैरा के स्वास्थ केंद्र सिरसौद अस्पताल के सिरसौद चौराहा पर रविवार को पोलिंग बूथ पर बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई गई। रविवार को सिरसौद चौराहा पर सिरसौद अस्पताल की एएनएम रामदुलारी, संगीता साहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या लोधी ने टैक्सी सहित अन्य साधनों से जा रहे यात्रियों के बच्चों को दवा पिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो