scriptमिनी व जूनियर वर्ग में ग्वालियर बना विजेता | Patrika News
शिवपुरी

मिनी व जूनियर वर्ग में ग्वालियर बना विजेता

विपक्षी टीम को मैच में जमने तक का नहीं मिला मौका, पोलो ग्रउंड में चल रही राज्यस्तरीय हैंडबॉल व वेटलिफ्टिंग स्पर्धा
 

शिवपुरीSep 17, 2017 / 10:59 pm

महेंद्र राजोरे

Handball, weight lifting, state level competition, sports, winner, prize, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news
शिवपुरी. प्ले ग्राउंड में खेली जा रही ६३वीं राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन जूनीयर और मिनी वर्ग में ग्वालियर संभाग का दबदबा रहा। दोनों ही वर्गों में खिलाडिय़ों ने विपक्षी टीम को मैच में जमने तक का मौका ही नहीं दिया। बालक मिनी वर्ग में इसके अलावा इंदौर और उज्जैन के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन ने भी लोगों का मन मोह लिया। रविवार के मुकाबलों में ग्वालियर संभाग ने अपने सभी मैच जीते। बालिका जूनियर 17 वर्ष में इन्दोर विरुद्ध्र भोपाल के बीच हुआ मैच 3-3 से बराबर पर छूटा। तीसरे दिन का प्रारंभ ग्वालियर विरुद्ध शहडोल से शुरूआत की गई जिसमें मनोज निगम प्राचार्य फिजिकल कॉलेज शिवपुरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को प्रदेश एवं राष्ट्र के पटल पर अपना नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी महेन्द्र तोमर ने टॉस कराकर मैच शुरू करवाया। रैफरी के रूप में यादवेन्द्र सिंह चौधरी, अशोक चौधरी, चन्द्रशेखर वैमटे, शिवनाथ सिंह वैश्य, अमृत वाजपेई, शाहिन शेख, अवलोक शर्मा, बृजमोहन जाट, राघवेन्द्र रधुवंशी, संजय बावर, बृजेश शर्मा की निर्णायक भूमिका रहीं।
किस वर्ग में कौन रहा विजेता
बालक मिनी वर्ग : भोपाल व नर्मदापुरम में भोपाल विजेता, ग्वालियर व शहडोल में ग्वालियर विजेता, इंदौर व उज्जैन में इंदौर विजेता रहा।
बालक जूनीयर वर्ग : रीवा व सागर में रीवा विजेता, भोपाल व नर्मदापुरम में भोपाल विजेता, आदिवासी विकास व शहडोल में आदिवासी विकास विजेता, इंदौर व उज्जैन में उज्जैन विजेता रहा।
बालिका मिनी वर्ग : -उज्जैन व सागर में उज्जैन विजेता, इंदौर व भोपाल में इंदौर विजेता, आदिवासी विकास व जबलपुर में आदिवासी विकास विजेता।
बालिका जूनीयर वर्ग : उज्जैन व सागर में उज्जैन विजेता, आदिवासी विकास व जबलपुर में आदिवासी विकास विजेता, ग्वालियर व नर्मदापुरम में ग्वालियर विजेता, इंदौर व भोपाल का मैच टाई हो गया।

115 किग्रा तक वजन उठाकर किया अचंभित
वेट लिफ्टिंग कॉम्पटीशन के दौरान कई छात्रों ने तो क्लीन एंड जर्क में 100 किग्रा से अधिक वजन उठाकर लोगों को अचंभित कर दिया। उज्जैन के छात्र सागर ने 77 किग्रा वर्ग में खेलते हुए जहां 115 किग्रा वजन उठाया वहीं भोपाल के खिलाड़ी यशमीत शर्मा ने अपनी जन्म भूमि पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ६२ किग्रा वर्ग में खेलते हुए 100 किलो वजन उठाया। भोपाल की ही छात्रा तनिशा ने 48किग्रा वर्ग में शिरकत कर 65 किलो वजन उठाया। उल्लेखनीय है कि वेट लिफ्ंिग प्रतियोगिता में खिलाड़ी वर्ग से भी अधिक भारउठा रहे हैं।
किस वर्ग में कौन कहां
जूनीयर वर्ग: 50 किग्रा वर्ग-शुभम मीणा भोपाल, मोनू राउत उज्जैन, ब्रम्हनंद जबलपुर। 56 किग्रा वर्ग-भगवत सिंह भोपाल, अजय उज्जैन, संदीप इंदौर। 62 किग्रा वर्ग-परिक्षित इंदौर, आदित्य जबलपुर, हीमेथ उज्जैन। 69 किग्रा वर्ग-प्रवीण उज्जैन, हर्षित जबलपुर, कुलदीप इंदौर। ७७ किग्रा वर्ग-किशन इंदौर, शुभम जबलपुर, 85 किग्रा वर्ग-रोहित उज्जैन, 94किग्रा वर्ग-ओम पटेल भोपाल, शादाब खान उज्जैन, 94से अधिक-उवेश जबलपुर।
सीनियर वर्ग : 56 किग्रा वर्ग-देशराज भोपाल, अक्षय जबलपुर, सुखदेव इंदौर। 62 किग्रा वर्ग-यशमीत शर्मा भोपाल, माधव उज्जैन, गौरव रीवा। 69 किग्रा वर्ग-रितिक इंदौर, गौतम उज्जैन, शैलेन्द्र भोपाल। ७७ किग्रा वर्ग-सागर उज्जैन, पिंकेश भोपाल, अभिषेक जबलपुर। 85 किग्रा वर्ग-शुभम मकवाना इंदौर, जयकांत उज्जैन, अभिषेक भोपाल। 94 किग्रा वर्ग-शुभम बजाज जबलपुर, आदर्श पंजाबनी सागर, कुणाल उज्जैन। 105किग्रा वर्ग-ऐतेराम जबलपुर, सौरभ तिवारी नर्मदापुरम, सोनू वर्मा भोपाल।फरदीन खान उज्जैन, सारिकखान जबलपुर।

Home / Shivpuri / मिनी व जूनियर वर्ग में ग्वालियर बना विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो