script164 किसानों को 95 लाख के केसीसी वितरित | KCC of 95 lakhs distributed to 164 farmers in shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

164 किसानों को 95 लाख के केसीसी वितरित

गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को, सबको साख-सबका विकास, कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिवपुरीSep 22, 2020 / 10:22 pm

shatrughan gupta

164 किसानों को 95 लाख के केसीसी वितरित

164 किसानों को 95 लाख के केसीसी वितरित

शिवपुरी. गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को, सबको साख-सबका विकास, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिले के 164 किसानों को 95 लाख 76 हजार रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा द्वारा कृषक हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर एचपी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं का संचालन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया है। प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों, मत्स्य पालकों तथा दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर उनकी आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेती करने वाले लोगों को ब्याज मुक्त ऋण मिलने से उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी जिलों में प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। इस अवसर पर मप्र राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष अरविंद तोमर, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की महाप्रबंधक लता कृष्णन, सहकारिता के उपायुक्ती सुरेश सांवले, ऑडिट ऑफिसर सीएल मौर्य, जिला मत्स्य अधिकारी रेकवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन हितग्राहियों को दिए किसान क्रेडिट कार्ड
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप जिन हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए, उनमें कुवंरपुर संस्था के ग्राम महेशपुर निवासी कृषक घनश्याम धाकड़, ग्राम सिकरावदा के प्रीतम सिंह धाकड़, ग्राम पाडरखेड़ा के जमुना प्रसाद को एक-एक लाख रुपए, ग्राम महेशपुर के कृषक श्रीनिवास को 55 हजार रुपए, मुन्नालाल को 55 हजार रुपए, कृषक कल्याण को 30 हजार, गजेंद्र सिंह को 30 हजार एवं कृषक प्रताप को 25 हजार रुपए की राशि के केसीसी का वितरण किया गया है।

Home / Shivpuri / 164 किसानों को 95 लाख के केसीसी वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो