scriptMP Assembly by-election: इस भाजपा प्रत्याशी ने बांटा धार्मिक कैलेंडर, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत | Pohri BJP candidate Suresh Rathkheda distributed religious calendar | Patrika News
शिवपुरी

MP Assembly by-election: इस भाजपा प्रत्याशी ने बांटा धार्मिक कैलेंडर, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत

कैलेंडर में भगवान राम, लक्ष्मण की फोटो है।

शिवपुरीOct 20, 2020 / 10:38 pm

shatrughan gupta

MP Assembly by-election: इस भाजपा प्रत्याशी ने बांटा धार्मिक कैलेंडर, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत

MP Assembly by-election: इस भाजपा प्रत्याशी ने बांटा धार्मिक कैलेंडर, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत

शिवपुरी. शिवपुरी जिले के MP Assembly by-election पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा के बाद स्थानीय लोगों को एक धार्मिंक कैलेंडर बांटा था, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने मप्र के निर्वाचन अधिकारी (भोपाल) MP Assembly by-election से की है। मालूम हो कि रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने एक कैलेंडर स्थानीय मतदाताओं को वितरित किया। इस कैलेंडर में सबसे ऊपर भगवान राम, लक्ष्मण व सबरी (जिसके झूठे बेर राम ने खाए थे) हैं, जबकि उसके नीचे सीएम शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो होने के साथ ही भाजपा की चुनाव जिताने वाली अपील है। कैलेंडर बांटे जाने की खबर सोमवार को जब कांग्रेस को मिली तो शिवपुरी के कांग्रेस नेताओं ने कैलेंडर बांटने का फोटो भोपाल चुनाव आयोग को भेजने के साथ ही शिवपुरी में अपने एडवोकेट से इस संबंध में चर्चा की। शिवपुरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा का कहना है कि चुनाव में भगवान के नाम का उपयोग प्रचार सामग्री में किया जाना प्रतिबंधित है तथा यह चुनाव आयोग MP Assembly by-election के बनाए गए नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। भोपाल में शिकायत दर्ज करवा दी है तथा उसकी कॉपी मंगलवार को हमारे पास शिवपुरी आ जाएगी, जिसके आधार पर शिवपुरी में भी यह शिकायत की जाएगी।

Home / Shivpuri / MP Assembly by-election: इस भाजपा प्रत्याशी ने बांटा धार्मिक कैलेंडर, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो