scriptअखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन | Patrika News
शिवपुरी

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

सज्जन भारत केसरी, मनोज बने भारत कुमार, धर्मवीर बुंदेलखंड केसरी और मनीष बने बुंदेलखंड कुमार

शिवपुरीJan 17, 2019 / 04:15 pm

Rakesh shukla

All India wrestling competition, wrestler, Bharat Kesari, Bharat Kumar, titles, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

शिवपुरी/ पिछोर. अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को भारत केसरी, भारत कुमार, बुंदेलखंड केसरी और बुंदेलखंड कुमार के खिताब पाने के लिए पहलवानों ने सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले में अपने-अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता का आयोजन विधायक केपी सिंह द्वारा अपने पिता ठाकुर धीरज सिंह की स्मृति में किया गया था।

फाइनल मुकाबले में भारत केसरी खिताब हरियाणा के विजेता सज्जन सिंह सिलाना को 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर अरविन्द छत्रशाल अखाड़ा दिल्ली, तृतीय प्रीत हिसार व चतुर्थ संदीप रोहतक भारत कुमार खिताब के विजेता बने। मनोज शर्मा को 31000 रुपए, द्वितीय प्रदीप दिल्ली, तृतीय जशवीर रोहतक, चतुर्थ पर सतपाल सोनीपत बुंदेलखंड केसरी के खिताब के विजेता रहे।
धर्मवीर झांसी, द्वितीय गजेंद्र गुर्जर करारी, तृतीय रवि सिकरवार झांसी व चतुर्थ कर्मवीर लकारा झांसी रहे। इसी प्रकार बुंदेलखंड कुमार के खिताब में प्रथम मनीष सोनकर जबलपुर, द्वितीय अवतार झांसी, तृतीय छोटू ग्वालियर, चतुर्थ रोहित रहे। इसके अलाबा अखिल भारतीय कुश्ती के 57 किलो वर्ग में प्रथम अमित छारा, द्वितीय प्रदीप खन्ना, तृतीय जसपाल छारा, चतुर्थ जतिन दिल्ली, 65 किलो वर्ग में प्रथम अशोक नरेश अखाड़ा, द्वितीय रविंद्र दिल्ली, तृतीय रोहित सोनीपत व चतुर्थ अनुराग रहे। मैच में रैफरी की भूमिका अशोक, जय भगवन, सुनील और अजीत सिंह ने निभाई।

कार्यक्रम में विधायक केपी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर, दिनेश परिहार, पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर, आकाश शर्मा, हनुमंत सिंह लोधी, अशोक लिटोरिया,कृष्णकांत गुप्ता, बासित अली व नितिन पाराशर उपस्थित थे। कमेटी में मैहरवान सिंह मास्टर झांसी, चन्द्रप्रकाश राय बबीना, रमन पुरोहित करारखेड़ा, कर्मवीर ग्वालियर मप्र पुलिस निर्णायक की भूमिक रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में व्यवस्थापक राजाजी, रवि राजा मीडिया प्रभारी रमन पुरोहित, सचिव बबलू राजा, साकेत पुरोहित आदि का विशेष भूमिका रही।
पहलवानों ने दिखाए दांव
नगर के ग्राम करारखेड़ा में चल रही अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बुधवार को कमलेश्वर भारत केसरी व बुंदेलखडं भारत कुमार खिताब के लिए पहलवानों के बीच मुकाबला होगा। पिछोर विधायक केपी सिंह के मार्गदर्शन में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को 57 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 74 किलोग्राम व 86 किलोग्राम वर्ग के लीग मैच खेले गए। इन सभी मैचो में पहलवानो ने एक से बढक़र एक दांव दिखाए। रैफरी के रूप में सचिन चौहान व अवध भोपाल मौजूद रहे, जबकि व्यवस्थापक के रूप में राजाजी, कप्तान सिंह चौहान व रमन पुरोहित मौजूद थे।

Home / Shivpuri / अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो