script‘उप चुनाव फिल्म का ट्रेलर है, पिक्चर अच्छी लगे तो आगे देखना’ | The sub-election is a trailer of the film if the picture looks good | Patrika News
शिवपुरी

‘उप चुनाव फिल्म का ट्रेलर है, पिक्चर अच्छी लगे तो आगे देखना’

सहरिया सम्मेलन में बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा: मेरे व सीएम शिवराज के पास बैठने वाला विधायक चुनो ताकि विकास हो’
 

शिवपुरीDec 20, 2017 / 03:42 pm

shyamendra parihar

Minister Narottam Mishra, speaking , Sahria conference, kolaras, 'The sub-election , shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

कोलारस में आयोजित सहरिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री

कोलारस। मेरे व सीएम शिवराज के पास बैठने वाला विधायक चुनो ताकि विकास हो सके।कोलारस का यह उप चुनाव फिल्म का ट्रेलर है, यदि पिक्चर आपको अच्छी लगे तो आगे देखना अन्यथा आठ माह बाद आने वाले विधानसभा के आम चुनाव में हटा देना। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को उत्सव वाटिका में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में कही। इस अवसर पर भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष विपिन खेमरिया, वीरेन्द्र रघुवंशी, देवेन्द्र जैन, महेश आदिवासी आदि उपस्थित थे।
कैबीनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोलारस में जनपद व नगर पंचायत कांग्रेस की और एमपी एमएलए कांग्रेस के, इसके वाबजूद विकास क्यों नहीं हुआ। उन्होंने घोड़ा अड़ा, पान सड़ा, तवा जला की कहावत सामने रखते हुए कहा कि अगर इन्हें पलटेंगे नहीं रोटी जल जाएगी।तीन व चार वर्ष में आपके विधायक-सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या किया इसलिए इन्हें बदलो।उप चुनाव में भाजपा का विधायक चुनो, मैं बचन देता हूं कि विकास होगा यदि हमारा विधायक काम न करे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हटा देना।
कोलारस विधानसभा के प्रभारी भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ आम जरूरतमंदों को मिल रहा है। पीएम मोदी व सीएम शिवराज ने प्रदेश भर में झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वालों को पक्के मकान देने का वादा किया है।आने वाले समय में एक भी झोंपड़ी व कच्चा मकान नहीं दिखेगा। प्रारंभ में भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपिन खेमरिया ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
सम्मेलन में नहीं जुटा पाए सहरिया
कैबीनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में सहरियाओं की संख्या बहुत कम नजर आई। एक-दो गांवों से मात्र दो-तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में लगभग 35-40 सहरिया भर कर लाए गए और कार्यक्रम में अधिकांश भीड़ शिवपुरी व कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व स्थानीय आमजनों की दिखी। मंच पर अवश्य सहरिया समाज के दो-तीन नेताओं को जगह दी गई। नगर की सीमा पर मंत्री के आते ही लगभग 200 बाइकों के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।

Home / Shivpuri / ‘उप चुनाव फिल्म का ट्रेलर है, पिक्चर अच्छी लगे तो आगे देखना’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो